Bhilwara News : भीलवाड़ा के खटीक समाज ने लगाई प्री-वेडिंग शूट पर रोक, जानिए वजह
रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. जहां आज के आधुनिक दौर में महंगी शादियों और युवाओं में खासतौर पर प्री-वेडिंग को लेकर ट्रेंड चल रहा है. वहीं भीलवाड़ा के एक समाज ने जागरूकता दिखाते हुए अनोखा संदेश दिया है. जिसमें उन्होंने फिजूल के खर्च पर रोक लगाई है. समाज में लगातार फैल रही कुरीतियों को छोड़कर अपने समाज के प्रति व्यक्ति भी गंभीर नजर आ रहा है. ऐसे में आज एक अनूठी पहल शुरू की है.
भीलवाड़ा जिले की शिव शक्ति सेवा समिति खटीक समाज की बैठक में जिले के तिलोली के अध्यक्ष छगनलाल सौलंकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई.बैठक में समाज के 40 गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान समाज की कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया.शादी व पार्टी में प्री-वेडिंग पर पाबंदी लगाई. गृह प्रवेश, रात्रि जागरण, मुंडन संस्कार, प्रसादी छोटे प्रोग्राम पर कपड़ा प्रथा बंद किया गया. इस पर बेटी के पिता के द्वारा लिफाफा देने का निर्णय लिया गया.
अध्यक्ष छगनलाल सोलंकी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के तिलोली गांव में शिव शक्ति सेवा समिति खटीक समाज की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिसमें समाज में अपनी जड़े मजबूत कर रहे कुरीतियों को मिटाने का निर्णय लिया गया. यही नहीं समाज के खेल पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का भी प्रोत्साहन देने निर्णय लिया. समाज में शिक्षा पर जोर दिया गरीब छात्र-छात्राओं को उच्च श्रेणी की शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया. बैठक में समाज के सभी 40 गांव से भाग लिया. वही इसके साथ हीउपाध्यक्ष उदय लाल फोजी, संरक्षक चम्पा लाल चंदेल-नेमी चंद सुहिल कोषाध्यक्ष तारा चंद और महामंत्री चुन्नी लालसहितमीडिया प्रभारी रतन लाल व सत्यनारायण सुहिल, प्रकाश और दलपत चावला को चुना गया है.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
मीटिंग में यह प्रस्ताव पारित किए गए है
1. शादी पार्टी में प्रीवेडिंग पर पाबंदी लगाई गई.
2. गृह प्रवेश, रात्रि जागरण, मुंडन संस्कार, प्रसादी छोटे प्रोग्राम पर कपड़ा प्रथा बंद किया गया. इस पर बच्ची के पिताजी द्वारा लिफाफा देने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
3. बच्ची की शादी के बाद पगफेरे के लिए दो-तीन व्यक्ति ही जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 14:20 IST