Bhilwara News: 5 मई को शुरू होगी वन्य जीवों की गणना, हमीरगढ़ इको पार्क सहित 6 रेंज में देखे जाएंगे जानवर
रिपोर्ट- रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में 5 मई को वन विभाग की ओर से भीलवाड़ा वन क्षेत्र में आने वाले जंगलों में वन्य जीवों की गणना की जाएगी. जिले में वन क्षेत्र में एक साल के दौरान किस प्रजाति के वन्यजीवों की संख्या बढ़ी है और कितनी कम हुई है इसका लेखाजोखा वन विभाग की ओर से आने वाली पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में दर्ज किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग जिले के संरक्षित वन क्षेत्र में वाटर हॉल पर नजर रखेगा. खास बात यह है कि जो व्यक्ति पर्यावरण और वन्यजीवों से प्यार करता है वह भी इस वन्यजीव गणना में शामिल हो सकता है. इसके लिए उन्हें वन विभाग में अपना पंजीकृत करवाना होगा.
ट्रेप कैमरों का लिया जाएगा सहयोग
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
वन विभाग की ओर से जिले में हमीरगढ़ इको पार्क सहीत 6 अलग-अलगरेंज में वन्य जीवों की गणना होगी. वन्य जीव प्रेमी और विद्यार्थी भी इसमें हिस्सा ले सकते है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन्यजीव गणना को लेकर वन्यजीव प्रेमी और विद्यार्थी 5 मई से पहले पंजीयन करवा सकेंगे. हर वॉटर हॉल पर चौबीस घंटे के लिए दो व्यक्ति तैनात रहेंगे.
ऐसे करें पंजीकरण
हर एक पर्यावरण प्रेमी को पर्यावरण के साथ वन्यजीवों से भी अनोखा लगाव रहता है. कुछ इन्हें देखने के लिए काफी समय लगा देते हैं. वहीं कुछ इन्हें देखकर सुकून पाते हैं. इस बार होने वाली वन्यजीव गणना में विद्यार्थियों के साथ कई वन्य जीव प्रेमी इसमें हिस्सा ले सकेंगे. इसको लेकर पंजीयन का कार्य उप वन संरक्षक कार्यालय सहित सभी रेंज कार्यालय में हो सकेगा. वन विभाग चिंहित वाटर हॉल को भी अब पानी के टैंकरों की मदद से भरवाएगा.
आक्रमक वन्यजीवों के लिए विशेष व्यवस्था
भीलवाड़ा जिले भर में दो तरह के वन्य जीव हैं, जिसमें से एक शांत स्वभाव और दूसरे आक्रमक हैं. हिंसक वन्य जीवों पर नजर रखने के लिए क्षेत्रों में विभाग मचान बनाएगा. आक्रमक वन्यजीवों में पैंथर, सियार, जरख, जंगली सूअर, बिल्ली, लोमड़ी, सियाहगोश, भेडिया, भालू, बिज्जू, रोजड़ा, सारस, गिद्ध शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Latest hindi news, Rajasthan news, Wildlife
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 15:25 IST