Bhilwara News: भीलवाड़ा के 9 किसान जाएंगे इजरायल, सीखेंगे खेती-किसानी के गुर

भीलवाड़ाः भीलवाड़ा शहर और जिले भर के रहने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. अगर किसान कृषि के क्षेत्र में और बेहतरीन काम करने के अलावा विदेशी तकनीकी खेती करना सीखना चाहते हैं और इसके साथ इसराइल जाने का मौका किसानों को मिल रहा है. उद्यान विभाग द्वारा किसानों को कृषि के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए नॉलेज एनहासमेंट कार्यक्रम के तहत पहले चरण में प्रदेश के करीब 100 प्रगतिशील युवा कृषकों को इजराइल एवं अन्य देशों में प्रशिक्षण के लिए भेजेगा.
वर्ष 2024-25 में इस पहले चरण में भीलवाड़ा खंड से 9 किसानों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. जिसके लिए किसान आगामी 25 सिंतंबर तक उद्यान विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 9 किसानों में से 8 कृषि व उद्यान विभाग से और इसके अलावा एक पशुपालन विभाग से शामिल होगा. विदेश में प्रशिक्षण को जाने के लिए किसान को राज किसान साथी पॉर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इजराइल जाने के लिए यह मापदंड जरूरी –कृषक कृषि विभाग से जिला कृषि मंडी में पिछले 10 सालों से किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य हो, साथ ही 50 साल से कम आयु वाले किसान के पास वेध पासपोर्ट होना चाहिए. कृषक पिछले 10 साल से अपने नाम कम से कम 1.0 हैक्टेयर भूमि में खेती कर रहा हो , उसके द्वारा उच्च कृषि तकनीक यथा संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौरऊर्जा पंप, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फार्मपांड, डिग्गी अपनाई जा रही हो.
पशुपालक इन बातों का रखें विशेष ध्यान –पशु पालन क्षेत्र में 10 साल से डेयरी, पशुपालन के पेशे से जुड़ा कृषक वास्तविक रूप से कम से कम 20 गाय-भैंस की डेयरी या 10 ऊंट, 50 भेड़-बकरी का स्वामित्व रखता हो… किसान के खिलाफ पहले एवं इस समय संज्ञेय अपराध के प्रकरण लंबित न हो. किसान कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यताधारक हो. किसानों का कृषि, उद्यानिकी एवं दुग्ध उत्पादक, पशुपालन क्षेत्र के मापदंडों के आधार पर कमेटी द्वारा चयन कर प्रदेश पर भिजवाया जाएगा.
किसान और पशुपालक ऐसे करें आवेदन –उद्यान विभाग के उप निदेशक राकेश माला के अनुसार आयुक्तालय से पहले एक हैक्टेयर जमीन न्यूनतम पात्रता रखी थी, लेकिन अब अजा, अजजा व महिला किसानों को उचित प्रतिनिधित्व देने को मद्देनजर रखते हुए इस श्रेणी के किसानों लिए 0.5 हैक्टेयर जमीन किया गया है. साथ ही इस श्रेणी के किसानों के लिए 5 अतिरिक्त बोनस स्कोर का प्रावधान भी किया गया है. वहीं अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 50 से 55 साल किया गया है. युवा किसान का भू-स्वामित्व पिता के नाम होने की स्थिति में भी विचार किया जाएगा. कृषि व पशुपालन क्षेत्र के विभिन्न तकनीकी नवाचारों में प्राप्त सभी तरह के पुरस्कार चयन प्रक्रिया के लिए स्वीकार किए जाएंगे. किसान ने लाइव स्टॉक या कृषि डिप्लोमा कर रखा है तो इसे मापदंड में स्नातक के समान माना जाएगा. दो या दो से अधिक किसानों के समान स्कोर की स्थिति में अधिक आयु के किसान को प्राथमिकता दी जाएगी. स्कोरिंग के समय युवा किसान को स्वयं को मिले अवार्ड ही मान्य होंगे. किसान आगामी 25 सिंतंबर तक उद्यान विभाग ऒर राज कृषक ऐप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Tags: Agriculture, Bhilwara news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 14:47 IST