Bhilwara News: डिजिटल घड़ियों से सजेगा भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव

Last Updated:May 04, 2025, 15:47 IST
Bhilwara News: रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य कर रही है. इस योजना के तहत रे…और पढ़ें
भीलवाड़ा का रेलवे स्टेशन
भीलवाड़ा जिले के रहने वाले रेल यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन पर जाने के बाद एक नया अनुभव होने वाला हैं. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष रूप से डिजाइन की डिजिटल घड़ियां लगाएगी. यह घड़ियां न केवल समय को पूरी सटीकता के साथ प्रदर्शित करेंगी. बल्कि भारतीय रेलवे के लोकाचार और सौंदर्य पहचान को भी दर्शाएंगी. यह नवाचार राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यह नवाचार किया जा रहा है. भीलवाड़ा के साथ ही भारतीय रेलवे देश के 1 हजार 337 रेलवे स्टेशनों पर विशेष रूप से डिजाइन की डिजिटल घड़ियां लगाएगी.
रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य कर रही है./ इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. जिसमें डिजिटल घड़ियों का लगाना भी शामिल है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 37 से अधिक स्टेशन विकसित किए और शुरुआत में इनमें से प्रत्येक चयनित स्टेशन और उनके प्लेटफार्मों पर डिजिटल घड़ी लगाई जायेगी. प्रतियोगिता में बहुत सारे प्रोत्साहन दिए जाएंगे. इनमें पेशेवर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन को 5 लाख का नकद पुरस्कार मिलेगा. जबकि 50 हजार रुपए के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इसी तरह कॉलेज और स्कूल के छात्र वर्ग में भी पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रत्येक स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में 20 से 25 विशेष रूप से डिजाइन की गई डिजिटल घड़ियां लगाई जा सकती हैं.
रेलवे स्टेशन की बढ़ेगी खूबसूरतीइन डिजिटल घड़ियों का उद्देश्य न केवल यात्रियों को सटीक समय प्रदान करना है, बल्कि रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण में भी योगदान करना है. इससे यात्रियों को एक नया अनुभव होगा और रेलवे स्टेशन की सुंदरता में वृद्धि होगी. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर डिजिटल घड़ियों के लगने से यात्रियों को सुविधा होगी और रेलवे स्टेशन की सुंदरता में वृद्धि होगी. इससे यात्रियों को एक अच्छा अनुभव होगा और रेलवे स्टेशन की छवि भी सुधरेगी.
रेलवे स्टेशन पर पहले बनवाई फड़ चित्रकारीभीलवाड़ा रेलवे स्टेशन को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए भीलवाड़ा में पहले भी पूरे भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन परिसर को आकर्षक फड़ चित्रकार से सजाया गया है फड़ चित्रकारी भीलवाड़ा की बहुत प्राचीन और अद्भुत कला है जिसने पूरे दुनिया में भीलवाड़ा को एक नाम दिया है और यह अपने आप में विशेष महत्वता रखती है इसको देखते हुए भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन को भी फड़ चित्रकार के रंग से सजाया गया है.
डिजिटल घड़ियों का होगा सलेक्शनइस अनूठी परियोजना को साकार करने के लिए, रेल मंत्रालय ने एक राष्ट्रीय डिज़ाइन प्रतियोगिता शुरू की है. इसमें पेशेवर डिज़ाइनरों, कॉलेज के छात्रों और स्कूली बच्चों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं. इसका उद्देश्य अभिनव लेकिन व्यावहारिक घड़ी डिज़ाइनों का चयन करना है, जिन्हें भारतीय रेलवे के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी रेलवे स्टेशनों पर मानकीकृत किया जा सकें.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
डिजिटल घड़ियों से सजेगा भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव