Bhilwara news: भीलवाड़ा में स्टूडेंट्स के लिए फ्री ई-लाइब्रेरी सुविधा, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए नगर निगम की पहल
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर में रह कर सिविल सर्विसेज और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत काम की खबर साबित होने वाली है. आने वाले दिनों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को अच्छे माहौल में पढ़ाई करने को मिलेगा. स्टूडेंट्स की बड़ी तादाद को देखकर भीलवाड़ा नगर निगम की ओर से 100-100 छात्रों की क्षमता वाली ई-लाइब्रेरी शहर में संचालित की जाएगी. ई-लाइब्रेरी शहर के पूर्व व पश्चिम भाग में अलग-अलग संचालित होगी.
नगर निगम मेयर राकेश पाठक ने कहा ‘भीलवाड़ा शहर में ऐसे कई स्टूडेंट है जो गांव से शहर में पढ़ाई करने के लिए आते हैं और भीलवाड़ा शहर में रहकर सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कई बार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अपनी पढ़ाई आगे नहीं बढ़ा पाते हैं. इसको देखते हुए भीलवाड़ा शहर में दो ई लाइब्रेरी शुरू की जाएगी. जिसमें से एक पटरी पार,पश्चिम और दूसरी पूर्वी क्षेत्र यानी कि शहरी क्षेत्र में संचालित की जाएगी’.
ई-लाईब्रेरी की यह होगी खासियत मेयर राकेश पाठक ने बताया कि प्रत्येक ई-लाईब्रेरी में 100 छात्रों की क्षमता के अनुसार पर्याप्त इंटरनेट कनेक्टिविटी (वाई-फाई ) की व्यवस्था होगी. लाइब्रेरी संचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दी जाएगी. इसके लिए निगम अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है. ई-लाईब्रेरी में कुल 100 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था होगी, जिसमें 50 छात्र व 50 छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. प्रत्येक छात्र के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था होगी. कुर्सी-टेबल पर पार्टीशन और इलेक्ट्रिकल पोर्ट होगा.
मिलेगी निशुल्क सुविधा मेयर राकेश पाठक ने बताया कि हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. आने वाले छात्रों की उपस्थिति रिकॉर्ड की जाएगी. प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए उनके स्कूल या कॉलेज की आईडी अनिवार्य होगी. छात्र-छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि गत 15 फरवरी को हुई निगम की साधारण सभा की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था. ई-लाईब्रेरी के के लिए सूर्यप्रकाश संचेती, एईएन पुष्पेंद्र बैरागी, एटीपी आशीष लोढा व लेखाधिकारी हिमांशु सुखवाल की कमेटी गठित की गई.
Tags: Bhilwara news, Local18, Municipal Corporation, rajasthan
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:54 IST