Bhilwara News: पढ़ाई में अव्वल बालिकाओं को मिलेगी निशुल्क स्कूटी, ऐसे करें आवेदन!

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर और जिले की होनहार बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है. राज्य सरकार द्वारा “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना” का ऐलान किया गया है, जिसके तहत पढ़ाई में होशियार बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी. यदि आप पढ़ाई में अव्वल हैं और स्कूल या कॉलेज की लंबी दूरी आपके लिए बाधा बन रही है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर तक आमंत्रित किए जा रहे हैं.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना में आवेदन करने के लिए छात्राओं को पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी. इसके बाद, उन्हें एसएसओ पोर्टल में लॉगिन करके Citizen App G2C पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल बनानी होगी. इसके बाद, जनआधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार विभाग का चयन कर आवेदन करना होगा. विस्तृत दिशा-निर्देश और नियमों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कौन कर सकती हैं आवेदनजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुसार, अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग (जैसे जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, मुस्लिम) की उन छात्राओं के लिए आवेदन खुला है, जिन्होंने वर्ष 2023-24 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं (परिणाम 2024 में घोषित होगा). इसके साथ ही, उन्हें महाविद्यालय व अन्य उच्च व्यावसायिक, तकनीकी संस्थानों में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए, और आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 09:59 IST