Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले की रायला फाटक 7 दिनों तक रहेगी बंद, आने-जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायला इलाके में रहने वाले फैक्ट्री श्रमिक या फिर कोई भी आम जन आगामी दिनों में रायला की ओर जाने के बारे में सोच रहे हैं या फिर वहां से भीलवाड़ा शहर की ओर आ रहे हैं तो एक बार यह खबर देख लें. यह खबर ऐसे लोगों के लिए काफी काम की साबित होगी. आगामी 7 दिन तक रायला रेलवे फाटक बंद रहने वाली है. इस वजह से रायला क्षेत्र के रहने वाले फैक्ट्री श्रमिकों को असुविधा हो सकती है क्योंकि रायला के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते यहां पर ज्यादातर लोग फैक्ट्री से आने और जाने का काम करते हैं.
अजमेर रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि अजमेर-चित्तौड़गढ़ रेलवे खंड और भीलवाड़ा जिले के निकटवर्ती रायला रोड स्टेशन यार्ड में स्थित समपार फाटक संख्या 53 सी पर मरम्मत (डीप स्क्रीनिंग) कार्य होने के कारण आगामी दिनांक 30 सितम्बर 2024 से लेकर 6 अक्टूबर 2024 तक समपार फाटक संख्या 53 सी 7 दिन यानी कि एक सप्ताह तक बंद रहेगा. यह फाटक सुबह 4:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इसके अलावा दोपहर 12:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक यह फाटक आंशिक बंद रहने वाला है. इसके एवज में वाहन चालक और राहगीर रायलारोड-लांबिया के मध्य चौथ माता रीको एरिया होते हुए K M 99/5-6 पर बने फ्लाई ओवर से अपना आना जाना कर सकते हैं.
रायला और लंबिया के निकट औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर 500 से 1,000 श्रमिकों का रोजाना आना-जाना होता है. ऐसे में एक सप्ताह तक बंद फाटक के कारण फैक्ट्री श्रमिकों और ग्रामीणों को लंबा सफर करके जाना पड़ेगा. इसके अलावा रेलवे ने वहां ग्रामीणों के लिए रायला रोड लामिया के बीच स्थित चौथ माता रीको एरिया से होते हुए फ्लाई ओवर का रास्ता बताया है जहां पर राहगीर इस रास्ते का इस्तेमाल करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 20:38 IST