Bhilwara News: रेलवे के मरम्मत कार्य के चलते शहर में 2 दिनों तक यह फाटक रहेगा बंद, करें इस रास्ते का उपयोग

Last Updated:April 11, 2025, 12:15 IST
Bhilwara News: रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया, कि भीलवाड़ा में अजमेर मंडल के चंदेरिया खंड के हमीरगढ़ फाटक पर आवश्यक रेल मरम्मत कार्य के लिए 11 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक बंद रहेगा. इस दौरान रोड य…और पढ़ें
हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन फाटक
हाइलाइट्स
हमीरगढ़ फाटक 11-12 अप्रैल तक बंद रहेगातख्तपूरा अंडरपास ब्रिज का उपयोग करेंयात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील
भीलवाड़ा- अगर आप आने वाले दिनों में हमीरगढ़ कस्बे या औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल अजमेर मंडल के डेट-चंदेरिया खंड में समपार फाटक संख्या 73 (हमीरगढ़ फाटक) पर जरूरी रेल मरम्मत कार्य के चलते यह फाटक 11 मार्च से 12 मार्च तक बंद रहेगा. इस वजह से, यहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक आने जाने के लिए तख्तपूरा अंडरपास ब्रिज नंबर 74 का उपयोग कर सकते हैं.
आपको बता दें, भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित हमीरगढ़ अपने औद्योगिक क्षेत्र के कारण एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस फाटक से रोजाना बड़ी संख्या में औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, कस्बे के स्थानीय निवासी और शहरवासी आना-जाना करते हैं.इसी वजह से यह फाटक एक महत्वपूर्ण रास्ता माना जाता है. हालांकि, मरम्मत कार्य के चलते यह फाटक अस्थायी रूप से बंद रहेगा, इसलिए राहगीरों से अनुरोध किया गया है, कि वे दूसरे रास्ते का उपयोग करें.
रेलवे के मुख्य निरीक्षक ने दी जानकारीरेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया, कि भीलवाड़ा में अजमेर मंडल के चंदेरिया खंड के हमीरगढ़ फाटक पर आवश्यक रेल मरम्मत कार्य के लिए 11 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक बंद रहेगा. इस दौरान रोड यातायात के लिए तख्तपूरा अंडरपास ब्रिज का उपयोग किया जा सकेगा. इस दौरान यात्री वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करके अपनी यात्रा सुचारू रूप से जारी रख सकते हैं.
रेलवे अधिकारियों ने आमजन से अपील की है, कि वे इस दौरान वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करें और अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस जानकारी को ध्यान में रखें. इससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे अपनी यात्रा सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 12:15 IST
homerajasthan
रेलवे के मरम्मत कार्य के चलते भीलवाड़ा में 2 दिनों तक यह फाटक रहेगा बंद