Bhilwara RPS Officer Manish Badgujar Farewell Ceremony

Last Updated:November 12, 2025, 13:27 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा में आरपीएस अधिकारी मनीष बडगूजर को घोड़ी पर बैठाकर बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ विदाई दी गई. सख्त लेकिन जनप्रिय अधिकारी रहे बडगूजर अब अजमेर दक्षिण सर्कल में नई जिम्मेदारी संभालेंगे, जहाँ वे अपनी कार्यशैली से कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे.
ख़बरें फटाफट

Bhilwara News: भीलवाड़ा में बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल छू लिया. आरपीएस अधिकारी मनीष बडगूजर को बैंड-बाजे और आतिशबाजी के बीच घोड़ी पर बैठाकर विदा किया गया. यह पल भावनाओं और गर्व दोनों से भरा हुआ था — पुलिसकर्मियों और शहरवासियों की आँखें नम थीं, लेकिन सीना गर्व से चौड़ा. यह अभूतपूर्व विदाई इस बात का प्रमाण है कि अधिकारी ने अपने कार्यकाल में जनता और पुलिसकर्मियों के साथ कितना गहरा रिश्ता बनाया.
सख्त लेकिन जनप्रिय अधिकारीमनीष बडगूजर भीलवाड़ा में अपने सख्त लेकिन जनप्रिय अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शहर की कानून व्यवस्था को नई दिशा दी और अपराधियों पर नकेल कसते हुए जनता का भरोसा जीता. उन्होंने पुलिस और आम जनता के बीच संवाद की कड़ी मजबूत की और कई बड़े मामलों को सुलझाया. उनका सीधा और पारदर्शी कार्यशैली उन्हें आम जनता के बीच प्रिय बनाती थी.
पुलिस और जनता दोनों के चहेतेशहरवासियों का कहना है कि बडगूजर न केवल एक सख्त अधिकारी हैं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं. उन्होंने हर वर्ग के नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया. उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग में टीम भावना और अनुशासन की नई मिसाल देखने को मिली. इस विदाई समारोह में उमड़ी भीड़ उनकी लोकप्रियता को बखूबी बयाँ करती है.
अब नई जिम्मेदारी अजमेर मेंहाल ही में जारी तबादला आदेश के अनुसार, मनीष बडगूजर को अजमेर दक्षिण सर्कल में पदस्थापित किया गया है. विदाई समारोह में पुलिस कर्मियों ने उन्हें फूलों से लाद दिया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें विदाई के दौरान कंधों पर उठाकर सम्मान व्यक्त किया.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 13:27 IST
घोड़ी पर बैठाकर बैंड-बाजे के साथ RPS अधिकारी की दी विदाई, पुलिसकर्मियों की….



