उदयपुर में पुलिस के डर युवक कुंए में गिरा, मौत, youth ran away from fear of police-fell into well-died on spot– News18 Hindi

जानकारी के अनुसार उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर सोमवार रात को पुलिस तस्करों की तलाश में पहुंची थी. देर रात पुलिस की छापामारी को देखकर ढाबे पर मौजूद कुछ युवक पुलिस के खौफ के चलते भागने लगे. इन्हीं में एक 25 वर्षीय देव मेनारिया भी मौजूद था. वह पुलिस को देखकर ढाबे के पीछे भागा और वहां एक कुएं में गिर गया. जब देव मेनारिया अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. उसके दोस्तों से पूछने पर ढाबे पर हुआ पूरा घटनाक्रम सामने आया. परिजनों ने और पुलिस ने ढाबे से ही सर्च अभियान शुरू किया तब देव मेनारिया का शव कुएं में पड़ा मिला.
दोस्तों के साथ रात्रि जागरण में गया था
परिजनों का कहना है कि देव अपने दोस्तों के साथ रात्रि जागरण में गया था. लौटते समय करीब ढाई तीन बजे वह हाईवे पर स्थित सोनू ढाबे पर चाय पीने रूका था. उसी दौरान राजसमंद पुलिस ने दो युवकों को नाकाबंदी के दौरान पकड़ा था. उन्हीं की सूचना पर पुलिस ने सोनू ढाबे पर दबिश दी. चूंकि नाइट कर्फ्यू चल रहा था ऐसे में ढाबे पर मौजूद अन्य युवकों ने पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिये पहले ही भागना शुरू कर दिया. पुलिस के डर से देव मेनारिया और उसके अन्य तीन दोस्त भी भागने लगे.
परिजनों ने जताया पुलिस का विरोध
देव के दोस्त तो हाईवे की ओर भाग गये लेकिन वह ढाबे के पीछे की ओर भागा और कुएं में गिर गया. उसके बाद तलाशी के दौरान कुएं से देव का शव बरामद किया गया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर के एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. शव मोर्चरी में आने के बाद परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो वहां काफी लोग जमा हो गए और पुलिस की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध करने लगे. एकबारगी तो परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. लेकिन बाद में समझाइश की गई और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.