Bhilwara Temple: आधी रात को हुई चिता भस्म की आरती, अद्भुत आयोजन में पूरे राजस्थान से जुटे श्रद्धालु, 12 बार हुआ महादेव का अभिषेक

Last Updated:March 02, 2025, 19:39 IST
Bhilwara Temple: मसानिया भेरुनाथ बाबा के शमशान की चीता और भस्म से महा आरती की गई है. अन्य मंदिर में महा आरती ब्रह्म या फिर मंगल मुहूर्त के समय की जाती है लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित यह एकमात्र ऐसा मंदि…और पढ़ेंX
शमशान की चिता से करते भस्म आरती
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में आधी रात को चिता भस्म आरती होती है.श्रद्धालु राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आते हैं.महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा की जाती है.
भीलवाड़ा. उज्जैन के महाकाल की भस्म आरती के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन आज हम आपको राजस्थान के 8वें सबसे बड़े शहर भीलवाड़ा के एक प्राचीन मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महाकाल की तरह ही चिता भस्म आरती की जाती है. यह आरती सुबह या दोपहर में नहीं, बल्कि श्मशान में मध्य रात्रि के समय होती है. इस चिता भस्म आरती में भीलवाड़ा ही नहीं, बल्कि राजस्थान के कई हिस्सों से श्रद्धालु शामिल होते हैं.
भेरू नाथ मंदिर में चिता भस्म आरती का आयोजनभीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष (श्मशान) धाम में स्थित मसानिया भेरू नाथ मंदिर में चिता भस्म आरती का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अनुभव था, जिन्होंने इस पावन अवसर पर भगवान शिव की पूजा की. इस आयोजन में भीलवाड़ा जिले और अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होते हैं, जिन्होंने विश्व शांति की कामना की.
12 बार अभिषेक और पूजा-अर्चनाश्री मसानिया भैरुनाथ विकास समिति के अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पुजारी संतोष कुमार खटीक की सानिध्य में श्री पंचमुखी मोक्ष धाम मंदिर में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर परिसर में गुप्तेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया. इससे पहले भगवान का 12 बार अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई. खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. मसानिया भेरुनाथ बाबा के श्मशान की चिता और भस्म से महा आरती की गई. अन्य मंदिरों में महा आरती ब्रह्म मुहूर्त या मंगल मुहूर्त में होती है, लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां आधी रात को महा आरती की जाती है.
चिता भस्म आरती का अद्भुत नजारा इस आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि यह एक अद्वितीय अनुभव था, जिसने उन्हें आध्यात्मिक शांति और सुकून प्रदान किया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की पूजा करना एक पावन और शुभ अवसर है, जो हमें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा देता है।
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 19:39 IST
homefamily-and-welfare
आधी रात मंदिर में हुआ कुछ ऐसा की चौंक जाएंगे आप, जुटे पूरे राजस्थान के लोग