Bhilwara Triple Murder Case : साइको किलर के ‘भंवरजाल’ में फंसी भीलवाड़ा पुलिस, 3 मर्डर करने के बाद भी है बेखौफ, मोबाइल ने खोले गहरे राज

Last Updated:April 26, 2025, 13:10 IST
Bhilwara Triple Murder Case : भीलवाड़ा में अपने 2 खास दोस्तों समेत मंदिर के चौकीदार की नृसंश हत्या कर चुका साइको किलर दीपक नायर ने पुलिस को उलझाकर रख दिया है. वह पूछताछ में पुलिस को रोजाना नई-नई कहानियां सुना र…और पढ़ें
दीपक नायर के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में साइको किलर ने 3 हत्याएं कीं.आरोपी दीपक नायर पुलिस को गुमराह कर रहा है.मोबाइल से कई राज खुले, पुलिस जांच जारी.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में साइको किलर की ओर से किए गए ट्रिपल मर्डर मामले में एक नया खुलासा हुआ है. उसके मोबाइल ने कई राज खोले हैं. आरोपी ने 21 अप्रैल को अपने मोबाइल में मकान की कुंडली के साथ प्राइम वीडियो पर ‘खौफ सीजन 1’ देखने के लिए सर्च किया था. उसने पहले भी हिंसक और डर्टी वीडियो देखे थे. इसके साथ ही उसने एस्ट्रोलॉजर से मैसेंजर पर चैटिंग भी की थी. किलर पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है. हर बार नई कहानी बता रहा है. पुलिस गहनता से पूरे केस की जांच कर रही है. उसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है.
भीलवाड़ा में मंगलवार की रात को साइको किलर दीपक नायर ने अयप्पा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद जब पुलिस उसके घर तलाशी लेने गई तो वहां उसे उसके दो दोस्त रविन्द्र उर्फ मोनू टांक और संदीप भारद्वाज के अधजले शव मिले. साइको किलर ने इन तीनों शवों के गुप्तांगों को भी काट दिया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मोनू टांक और संदीप ने आरोपी के घर में जादू-टोना किया था. उसमें मंदिर पुजारी का नाम भी सामने आ रहा है. इससे खफा होकर दीपक नायर ने 21 अप्रैल को अपने मोबाइल फोन में घर की कुंडली को लेकर कई बार सर्च किया. दीपक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसकी तनख्वाह 70 से 80 हजार रुपये प्रतिमाह है.
आरोपी ने एस्ट्रोलॉजर से मैसेंजर पर चैटिंग की थीसीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि ट्रिपल हत्याकांड को लेकर गहनता से जांच जारी है. आरोपी के मोबाइल की जांच की गई तो गूगल हिस्ट्री से पता चला कि उसने प्राइम वीडियो पर ‘खौफ सीजन 1’ देखा था. इसके साथ उसने डार्क साइड वेबसाइट और डर्टी वीडियो को भी सर्च किया था. उसने कुंडली वेबसाइट को सर्च करके एक एस्ट्रोलॉजर से मैसेंजर पर चैटिंग की थी. उसमें उसने घरेलू समस्या और तंत्र-विद्या के बारे में चर्चा करते हुए अपनी समस्या बताई थी.
दीपक के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैंसीओ सदर विश्नोई ने बताया कि किलर के खिलाफ पहले भी कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. केरल में रोड रेज का मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें इससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर रही है. आरोपी से सख्ती से पूछताछ करके ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि न्यायालय में उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.
मोनू टांक और संदीप भारद्वाज दीपक के बचपन के दोस्त थेसीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर ने बताया कि मोनू टांक और संदीप भारद्वाज दीपक के बचपन के दोस्त थे. वे अक्सर उसी के साथ रहते थे. दीपक ने मंगलवार को सुबह 10 बजे इन दोनों को अपने घर पर बुलाया. इसके बाद उसने उन दोनों को बेरहमी से मार डाला. किलर लगातार जिस तरीके से पुलिस को अलग-अलग कहानी सुना रहा है उससे साफ है कि वह बेहद शातिर क्रिमिनल है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 13:10 IST
homerajasthan
साइको किलर के ‘भंवरजाल’ में फंसी भीलवाड़ा पुलिस, खौफ सीजन1 और कुंडली ने उलझाया