Bhilwara Weather: भीलवाड़ा में बदले मौसम ने ली करवट, शाम को हुई तेज बारिश, लोगों को गर्मी से राहत

Last Updated:May 09, 2025, 06:13 IST
Bhilwara Weather: भीलवाड़ा शहर में करीब 1 घंटे तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश देखी गई है. बेमौसम हुई इस बारिश के कारण आम जन जीवन प्रभावित हुआ है तो वही बारिश के बाद मौसम ठंडा और सुहावना हो गयाX
बारिश में अपने आप को बचाती महिला
भीलवाड़ा में पूरे दिन भर से छाए बादल शाम होते-होते बरस गए. तेज हवाओं के साथ भीलवाड़ा में एक बार फिर बूंदाबांदी के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया. भीलवाड़ा शहर में करीब 1 घंटे तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश देखी गई है. बेमौसम हुई इस बारिश के कारण आम जन जीवन प्रभावित हुआ है तो वही बारिश के बाद मौसम ठंडा और सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण कहीं ना कहीं लोगों को वाहन चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. वहीं कुछ लोग तो छाता और रेनकोर्ट के माध्यम से बारिश से अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए हैं.
मौसम विभाग द्वारा भी पूर्व में ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस सप्ताह लगातार मौसम में बदलाव होने की सम्भावना जताई थी जो अब देखा जा रहै हैं. आज सुबह भी बादल छाए हुए लेकिन दोपहर में गर्मी और उमस से जनजीवन प्रभावित हो रहा था. लेकिन शाम के बाद तेज हवाएं चली. रिमझिम फुहार के बाद तेज बारिश ने शहर की सड़कों को भिगो दिया. बारिश के चलते मौसम ठंडा ओर सुहावना हुआ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से गर्मी तेज होगी और तापमान बढ़ेगा. आने वाले सप्ताह में तापमान बढ़ने से तेज गर्मी पड़ेगी और मौसम सामान्य रहेगा.
तापमान में भारी गिरावट वहीं अगर तापमान की बात की जाए, तो वर्तमान में तापमान 29 डिग्री पर पहुंच गया है, जो पहले की तुलना में काफी कम है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने से वे अपने दैनिक कार्यों में जुट गए हैं. बारिश के कारण शहर के बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है, जहां लोग गर्म व्यंजनों जैसे पकौड़ी, कचोरी और अन्य व्यंजनों की ओर बढ़ रहे हैं. लोगों की भीड़ इन व्यंजनों की दुकानों पर बढ़ रही है, जहां वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर गर्म व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं. बारिश के कारण शहर के वातावरण में भी बदलाव आया है, जो लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
भीलवाड़ा में बदले मौसम ने ली करवट,शाम को हुई तेज बारिश, लोगों को गर्मी से राहत