Bhilwara Weather: भीलवाड़ा में मौसम का बड़ा उलटफेर… लगातार बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त!

Last Updated:October 28, 2025, 21:11 IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के चक्रवातों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित है, किसानों को राहत मिली है पर मक्का की फसल को नुकसान हुआ है.
भीलवाड़ा. राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और भीलवाड़ा जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी ने पूरे शहर सहित जिले को भिगो दिया है. बीते 36 घंटे से भीलवाड़ा शहर के साथ ही जिले के सवाईपुर, सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, कुड़ी, सोलंकिया का खेड़ा और आसपास के गांवों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवातों के प्रभाव से यह मौसम परिवर्तन देखा जा रहा है. गांवों की गलियों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीती रात हुई तेज बारिश से कई नदी-नालों और जलाशयों में पानी की आवक बढ़ी है.
लगातार बारिश से बढ़ी ठंड और जनजीवन प्रभावितभीलवाड़ा में रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम में गलन बढ़ा दी है, जिससे तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह से ही शहर में हल्की बूंदाबांदी जारी है, जिसके चलते लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. सर्द हवाओं के बीच मौसम ने सर्दी का अहसास करा दिया है. लगातार हो रही बारिश से आमजन का जनजीवन प्रभावित हो गया है. स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सड़कों पर फिसलन और जलभराव की स्थिति बन गई है. हाईवे पर वाहन चालक धीमी गति से और हेडलाइट जलाकर गुजरते नजर आए.
बारिश से किसानों के चेहरे खिले, पर कुछ इलाकों में नुकसानवहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे इस बारिश से खिल उठे हैं. गेहूं, चना, सरसों, जौ और लहसुन जैसी रबी फसलों की बुवाई के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है. खेतों में नमी बढ़ने से किसानों को आगामी सीजन में अच्छी पैदावार की उम्मीद है. हालांकि, जिन इलाकों में मक्का की फसल अभी खेतों में पड़ी है, वहां नुकसान की स्थिति बन गई है. लगातार बारिश के कारण कई खेतों में पानी भर गया है, जिससे कटाई के बाद रखी मक्का की फसलें भीगकर खराब हो रही हैं. वहीं, पशुओं का चारा और कुट्टी भीग जाने से किसानों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार जारी इस बारिश ने जहां एक ओर किसानों को राहत दी है, वहीं शहरवासियों के लिए दिक्कतें भी बढ़ा दी हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 21:11 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में मौसम का बड़ा उलटफेर… लगातार बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त!



