Bhilwara’s daughter won gold medal in Olympiad, brought fame to the district – News18 हिंदी

रवि पायक/भीलवाड़ा:- आज के आधुनिक दौर में जहां बेटियां, बेटों के मुकाबले कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, तो वहीं अब दौर ऐसा आ गया है कि बेटियों ने कम उम्र में ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ ऐसा ही भीलवाड़ा में पांचवी क्लास में पढ़ने वाली नन्ही बेटी ने कर दिखाया है. भीलवाड़ा शहर के विजय सिंह पथिक नगर की रहने वाली परिनिधि सारस्वत ने ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
हासिल किया गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडलिस्ट परिनिधि सारस्वत ने लोकल 18 को बताया कि हाल ही में आयोजित हुए इंडिया के नॉर्थ जोन ओलंपियाड में जीके के अंदर गोल्ड मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही पूरे जिले में पहली रैंक हासिल की और राजस्थान में 39वीं रैंक हासिल की. मेरा सपना है कि आने वाले भविष्य में मैं आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं और जरूरतमंदों की मदद करना चाहती हूं, ताकि मैं कलेक्टर बनकर अच्छे काम कर सकूं. मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां और अपने दादाजी को देना चाहती हूं. उनकी बदौलत और मेहनत की वजह से मैंने गोल्ड मेडल हासिल किया है.
ये भी पढ़ें:- पहले इंजीनियरिंग…फिर UPSC, बिना कोचिंग तीसरे प्रयास में पाई सफलता, जानें कोटा के होनहार की कहानी
परिवार भी दे रहा पूरा साथ
दूसरी तरफ परिनिधि की दादी गायत्री का कहना है कि मुझे मेरी पोती पर बहुत गर्व है. बेटियां आज के दौर में लगातार आगे बढ़ रही है और देश का मान-सम्मान बढ़ा रही हैं. इसलिए मेरी पोती आने वाले भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनकर एक अच्छा शासन स्थापित कर देश की सेवा करना चाहती है. इसके लिए हम उसे पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और हर चीज में उसकी मदद करते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी परिनिधि अपने सपनों को पूरा करे.
.
Tags: Bhilwara news, Gold Medal, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 16:25 IST