भीलवाड़ा के बेटे अनुज ने कुश्ती प्रतियोगिता में लहराया परचम, अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का लक्ष्य
भीलवाड़ा: राजस्थान का भीलवाड़ा जिला अब अपने खेलों में अलग-अलग स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहा है. इसके साथ ही भीलवाड़ा के पहलवान खिलाड़ी भीलवाड़ा जिले का नाम पहलवानी के क्षेत्र में रोशन कर रहे हैं. जिसके चलते भीलवाड़ा के पहलवान लगातार अलग-अलग प्रतियोगिता में अपना परिचय देश हो दुनिया में लहरा रहे हैं.कुछ ऐसा ही करके दिखाया है भीलवाड़ा शहर के रहने वाले पहलवान अनुज विश्नोई ने.
भीलवाड़ा के रहने वाले अनुज विश्नोई ने राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अनुज विश्नोई ने अपने इस सफलता का श्रेय लक्ष्मण सिंह राणावत , सोहन वैष्णव और अपने माता-पिता को दिया है. अनुज विश्नोई अब आने वाले समय में कुश्ती के क्षेत्र में और मेहनत करके ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाने का सपना देखते हैं.
55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में हासिल की फर्स्ट रैंक कुश्ती प्रशिक्षक अविनाश गुर्जर ने बताया है कि राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता जो की रुद्रपुर शहर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित की गई थी. जिसमें गुरु रामनिवास अखाड़े ( भारतीय खेल प्राधिकरण कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र) के पहलवान अनुज विश्नोई ने 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का लक्ष्यअनुज विश्नोई ने यह कामयाबी अखाड़े में कई घंटे की मेहनत और नियमित डाइट के वजह से हासिल किया है. अब आने वाले समय में अनुज विश्नोई ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं और अनुज विश्नोई देश को गोल्ड मेडल हासिल करवाने का सपना भी देखते हैं. जिसके लिए व्यायामशाला के संरक्षक लक्ष्मण सिंह राणावत और राजस्थान केसरी आदित्य पहलवान सहित सोहन वैष्णव और राजस्थान केसरी अभिषेक गुर्जर के निर्देशन में पहलवानी की तैयारी कर रहे हैं.
भीलवाड़ा पहुंचने के बाद पहलवान गोल्ड मेडलिस्ट अनुज विश्नोई का राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर लादू लाल जाट, राजेंद्र विश्नोई , रईस मोहम्मद और राजकुमार गुर्जर , सावर गुर्जर सहित अखाड़े के समस्त पहलवान ने फूलों की माला पहनकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी है और स्वागत किया है.
Tags: Bhilwara news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 10:34 IST