bhilwara’s temples are colored in the colors of patriotism – News18 हिंदी
रवि पायक/भीलवाड़ा. 26 जनवरी का दिन यानी कि देश का गणतंत्र दिवस नजदीक आ चुका है. जहां भीलवाड़ा शहर के मंदिर भी देशभक्त के रंग में डूबे हुए हैं. इसके तहत शहर के शास्त्रीनगर में स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया है. भगवान हनुमान जी महाराज को विशेष पूजा अर्चना कर तिरंगा का चोला चढ़ाया गया है जो भक्तों के लिए एक तरह से आकर्षण का केंद्र बन रहा है. इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
श्री सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर के पुजारी गोगेश्वर स्वामी का कहना हैं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इसके तहत गणतंत्र दिवस के मोके पर भगवान हनुमान जी महाराज के तिरंगे का चोला धारण करवाया गया है. इसके साथ ही विशेष श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों का तांता लग गया है.
वहीं पूरे मंदिर परिसर को भी भव्य रुप से सजाया गया. यह एक तरह से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया हैं. वहीं भक्त इस मनमोहन बालाजी के रूप की आपने मोबाइल फोन के माध्यम से तस्वीर भी ले रहे है और बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए. वहीं अगर मंदिर की बात की जाए तो यहां आने वाले भक्तों की श्री सिद्धेश्वर बालाजी के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news, Republic day
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 14:44 IST