Bhinmal Free Health Camp | Swaminarayan Gurukul Initiative | Free Medical Camp Rajasthan | Bhinmal Health Camp January | Free Checkup Camp Bhinmal

Last Updated:December 25, 2025, 12:49 IST
Bhinmal Free Health Camp: स्वामीनारायण गुरुकुल की ओर से भीनमाल में 1 जनवरी से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की जा रही है. इन शिविरों में मरीजों की मुफ्त जांच के साथ आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. इस पहल का लाभ भीनमाल सहित 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा. आयोजकों का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाना और जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है.
Bhinmal Free Health Camp
जालौर: भीनमाल क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए नए साल की शुरुआत स्वास्थ्य और जागरूकता की सौगात लेकर आ रही है. 1 जनवरी से भीनमाल और इसके आसपास के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.
इस संबंध में श्री स्वामीनारायण विश्व मंगल गुरुकुल, भीनमाल में सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न संगठनों की एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता स्वामीनारायण ट्रस्ट के सचिव स्वामी दिव्यस्वरूप दास महाराज ने की. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक समरसता से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई.
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभस्वामी दिव्यस्वरूप दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री स्वामीनारायण विश्व मंगल गुरुकुल और पीएसएम मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कलोल (अहमदाबाद) के संयुक्त तत्वावधान में इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ किया जा रहा है. ये शिविर भीनमाल सहित लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगे, ताकि दूर-दराज़ के गांवों तक भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें.
उन्होंने बताया कि शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी. इसके अलावा, नशा मुक्ति, सामाजिक समरसता, बालिका शिक्षा और आधुनिक शिक्षा जैसे अहम विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण समाज को स्वस्थ और शिक्षित बनाने की दिशा में ठोस पहल हो सके.
लोग इन शिविरों का लाभ उठा सकेंशिविर का आयोजन किस गांव में होगा, इसका निर्णय स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा और सहमति के बाद लिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों का लाभ उठा सकें. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष वचन सिंह ने कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज में आपसी दूरी को कम करने और शिक्षा व सेवा के माध्यम से सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का सशक्त माध्यम हैं.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
December 25, 2025, 12:49 IST
homerajasthan
इलाज भी, जांच भी सब फ्री! स्वामीनारायण गुरुकुल की पहल से बदलेगी भीनमाल की सेहत



