ना रणबीर, ना रश्मिका, एनिमल फिल्म से चमकी इस सितारे की किस्मत, पलट गया गुमनामी का दौर, रातों-रात बन गया स्टार

मुंबई. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के बाद से सुर्खियां बटोर रही है. एनिमल फिल्म ने 6 दिन में 500 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही फिल्म का एक गाना ‘अर्जन वैल्ली’ भी खूब हिट रहा. फिल्म के सीन्स से लेकर डायलॉग और एक्शन तक खूब चर्चा में है.
फिल्म के गाने भी लोगों ने जमकर पसंद किए हैं. फिल्म का एक गाना ‘अर्जन वैल्ली’ इन दिनों दिल और दिमाग पर छाया हुआ है. इस गाने से 1 स्टार की किस्मत रातों-रात बदल गई है. ये स्टार ना रणबीर कपूर हैं और ना ही रश्मिका मंदाना. ये स्टार हैं अर्जन वैल्ली को अपनी आवाज से सजाने वाले पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल रातों-रात स्टार बन गए हैं.
कई पंजाबी गाने गा चुके हैं भूपिंदर बब्बल
अर्जन वैल्ली गाने को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर भूपिंदर बब्बल इससे पहले कई गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. लेकिन इस खनकदार सिंगर की आवाज को इससे पहले कम ही लोग जानते थे. अब फिल्म एनिमल के गाने को अपनी आवाज देने के बाद सिंगर रातों-रात स्टार बन गए हैं. भूपिंदर बब्बल के कॉन्सर्ट भी अचानक बढ़ने लगे हैं. इतना ही नहीं अर्जन वैल्ली गाने के सुपरहिट होने के बाद भूपिंदर बब्बल मुंबई समेत देशभर के शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं. बीते दिनों मुंबई में हुए एक कॉन्सर्ट में भूपिंदर बब्बल की इस महफिल में जमकर हुजूम उमड़ा. इतना ही नहीं हाल ही में भूपिंदर बब्बल को एयरपोर्ट पर भारी सिक्योरिटी के साथ भी देखा गया था.
इतिहास से जुड़ा है ये गाना
एनिमल का गाना अर्जन वैल्ली काफी खास है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने को इतिहास के पन्नों से उठाकर इस फिल्म में डाला गया है. इस गाने के पीछे की कहानी है कि इसे सिख पंथ के महान योद्धाओं में गिने जाने वाले हरि सिंह नलवा के बेटे पर लिखा गया था. युद्ध में वीरता को दर्शाती गाने की पंक्तियां हरि सिंह के बेटे अरजन वैल्ली को समर्पित की गई थी. इसके बाद से इस गाने को कई लड़ाइयों में सिख फौज इस्तेमाल करती थी. अब इस गाने को एनिमल में आने के बाद इसे गाने वाले सिंगर भूपिंदर बब्बल रातों-रात स्टार बन गए हैं.
.
Tags: Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 23:02 IST