Bhiwadi Pollution: AQI 334 गंभीर स्तर पर

Last Updated:November 15, 2025, 09:14 IST
Bhiwadi Pollution: भिवाड़ी में वायु गुणवत्ता तेजी से खराब होकर ‘गंभीर’ स्तर में पहुँच गई है. AQI 334 दर्ज होने के बाद GRAP-3 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत सभी निर्माण, खनन और धूल फैलाने वाली गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने, प्रदूषण से बचने और साँस फूलने या छाती में दर्द जैसे लक्षणों पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है.
Bhiwadi Pollution: जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बिगड़ता जा रहा है. शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 334 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. यह स्तर सामान्य लोगों के लिए भी हानिकारक है और साँस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. शहर में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को खुली हवा में साँस लेने में भी दिक्कत आने लगी है. प्रदूषण का यह स्तर मुख्य रूप से हवा की गति में कमी और उद्योगों के उत्सर्जन के कारण बना है.
🩺 ठंड में प्रदूषक कणों के नीचे बैठने से बढ़ी समस्याडॉ. रूप सिंह बताते हैं कि मौसम में ठंड बढ़ने के साथ हवा में मौजूद प्रदूषक कण नीचे बैठने लगते हैं और साँस के जरिए यह सीधे फेफड़ों में पहुँच जाते हैं. इस स्थिति में लोगों में साँस फूलना, छाती में दर्द, तेज बुखार, खाँसी और साँस लेने में मुश्किल जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं. यदि व्यक्ति 10–15 कदम चलने पर ही साँस फूलने लगे, लगातार बुखार रहे या छाती में तेज दर्द महसूस हो, तो यह निमोनिया का संकेत हो सकता है. यह स्थिति छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, डायबिटीज जैसे गंभीर रोगियों के लिए घातक हो सकती है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता पहले से कमजोर होती है.
GRAP-3 लागू: सभी निर्माण गतिविधियों पर रोकवायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-3) लागू कर दिया है. भिवाड़ी में अब धूल और प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसमें शामिल हैं—
मिट्टी खुदाई, बोरिंग और ड्रिलिंग.
पाइलिंग और सभी डिमोलिशन कार्य.
ओपन ट्रेंच प्रणाली और ईंट चिनाई.
आरएमसी प्लांट (RMC Plant).
पेंटिंग, पॉलिशिंग, वॉटरप्रूफिंग.
स्टोन क्रेशर और खनन कार्य.
क्षेत्रीय अधिकारी अमित जुयाल ने बताया कि रीको, नगर परिषद और संबंधित एजेंसियों को सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टरों की सलाह: सावधानी बरतें, मास्क पहनेंविशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सुबह बहुत जल्दी या देर रात बाहर निकलने से बचें, क्योंकि इन समयों में प्रदूषण का स्तर अधिक होता है.
बाहर जाते समय N-95 या N-99 मास्क पहनें.
हाथ बार-बार धोएं और आँखों को छूने से बचें.
बहुत ठंडा भोजन न करें या ठंडी हवा में न रहें.
पौष्टिक आहार लें और तरल पदार्थों (पानी, सूप) का सेवन बढ़ाएँ.
बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सुरक्षित रखें और उन्हें घर के अंदर ही रहने दें.
Location :
Bhiwadi,Alwar,Rajasthan
First Published :
November 15, 2025, 09:14 IST
homerajasthan
सांस लेना मुश्किल! भिवाड़ी का AQI 334, सर्दी बढ़ते ही हवा में जहर घुला…



