Kidnapped Crook Arrested For Ransom – फिरौती के लिए अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार

झालाना से जगतपुरा आ रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा

{anchor} मालपुरा गेट थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अपहण करने के मामले एक बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि जयपुर पूर्व में बढ़ रही अपहरण और फिरौती की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी नेमीचंद खारिया और थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि 13 सितंबर को परिवादी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह इंडिया गेट सीतापुरा से गोवर्धन नगर की तरफ पैदल पैदल आ रहा था। तीन बदमाशों ने उसे गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। बेटे से फिरौती के लिए 70 हजार रुपए की मांग कर फिरौती की रकम लेकर जगतपुरा में पीड़ित को छोड़कर भाग गए। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गुड्डू को जगतपुरा से एवं आरोपी जमनालाल को दिल्ली इंडिया गेट पर चल रहे निर्माण कार्यो से कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया जा चुका हैं। इस मामले में आरोपी जितेन्द्र कुमार मीणा फरार चल रहा था। कांस्टेबल दशरथ को सूचना मिली थी कि आरोपी जितेन्द्र कुमार मीणा झालाना जगतपुरा की तरफ से आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने उसे पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी जितेन्द्र कुमार मीणा (27) बाबूलाल नादौती करौली का रहने वाला हैं। आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ पहले भी कोतवाली दौसा और नादौती करौली में मर्डर के और पुलिस थाना बजाज नगर में लूट के प्रकरण दर्ज हैं।
Show More