Bhiwani Double Murder Case Junaid and Nasir killed first than burnt to destroy evidence Horrible Conspiracy
हाइलाइट्स
भरतपुर के गोपालगढ़ से हुआ था युवकों का अपहरण
हरियाणा के भिवानी जिले में मिले थे दोनों के जले हुए शव
पुलिस ने इस मामले में अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर जिले के गोपालगढ़ इलाके के दो युवकों जुनैद और नासिर की हत्याकांड (Junaid Nasir Murder Case) में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों युवकों से पहले मारपीट की गई थी. उसके बाद उनकी हत्या की गई. फिर सबूतों को मिटाने के लिए उनको जलाया गया था. डीएनए टेस्ट (DNA Test) में इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि बोलेरो में जले मिले शव जुनैद और नासिर के ही थे. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिशें दे रही हैं. पुलिस हर पहलू से पूरे मामले की जांच में जुटी है.
भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया है उसमें ब्लड के निशान मिले थे. उनका भी डीएनए टेस्ट कराया गया था. वे भी जुनैद और नासिर के ही हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यह पुष्टि हो चुकी है कि पहले जुनैद और नासिर दोनों की पहले हत्या की गई थी. उसके बाद सबूत मिटाने के लिए दोनों को जलाया गया था. पुलिस की ओर से बरामद की गई स्कॉर्पियो गाड़ी में मिले ब्लड के निशानों से पुलिस अनुसंधान के तहत पता चला है कि पहले दोनों युवकों से मारपीट की गई थी.
आपके शहर से (भरतपुर)
हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में मिले थे कंकाल
आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरुका के जंगलों से अपहरण किए गए दोनों युवकों जुनैद और नासिर के 15 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में बोलेरो गाड़ी में कंकाल मिले थे. उस दौरान प्रश्न उठाए गए थे कि यह कैसे पुष्टि हो सकती है कि यह जुनैद और नासिर ही हैं. पुलिस ने मौके से ही एफएसएल की टीम से हड्डियों का परीक्षण कराया था. उनका जुनैद और नासिर के परिवार से डीएनए मैच कराया गया. उसके बाद इस बात की पुष्टि हुई कि वे दोनों जुनैद और नासिर ही थे.
राजस्थान पुलिस पर भी लगे हैं गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है कि इस दोहरे हत्याकांड के बाद राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों में राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले में राजस्थान पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. राजस्थान पुलिस पर आरोप है कि उसने हरियाणा में आरोपी की धरपकड़ के दौरान वहां उसके परिजनों से मारपीट की. उसके बाद पीड़ित परिवार ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है. उसके बाद से राजस्थान पुलिस और हरियाणा पुलिस में भी तलवारें खींची हुई हैं. बहरहाल राजस्थान पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार जगह-जगह दबिशें दे रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 13:25 IST