IPL 2025: पिच की किचकिच पड़ी भारी, KKR vs GT मैच की कॉमेंट्री से हटाए गए भोगले और कीवी कॉमेंटेटर

Last Updated:April 21, 2025, 21:58 IST
IPL 2025: स्टार कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और न्यूजीलैंड के दिग्गज साइमन डूल को कोलकाता की पिच की आलोचना करना भारी पड़ गया है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इन दोनों पर पर बैन की मांग की है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कॉमेंटेटर हर्षा भोगले पर बैन की मांग की है.
कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पिच की किचकिच थमने का नाम नहीं ले रही है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे से लेकर एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान तक होमग्राउंड की पिच की आलोचना कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज तो सीधे या इशारों में आलोचना कर बच निकले. लेकिन कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल पर ऐसा करना भारी पड़ गया है. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने बीसीसीआई से हर्षा भोगले और साइमन डूल को कोलकाता में होने वाले मैच में कॉमेंट्री करने से रोकने की मांग की है.
हर्षा भोगले और साइमन डूल ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम की पिच की आलोचना की थी. बंगाल क्रिकेट संघ ने अब हर्षा और डूल की बीसीसीआई से शिकायत की है. उसने भारतीय बोर्ड से अनुरोध किया है कि उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए.
न्यूजीलैंड के साइमन डूल ने पिछले दिनों कहा था कि अगर क्यूरेटर स्पिनरों के मुफीद पिच के लिए टीम के अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो केकेआर को अपनी फ्रेंचाइजी स्थानांतरित कर देनी चाहिए. हर्षा भोगले ने भी कहा कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए. केकेआर अपने पहले तीन घरेलू मैचों में से दो हार गई है. केकेआर की इसी हार पर एक वेबसाइट पर पैनल डिस्कशन के दौरान हर्षा और डूल ने क्यूरेटर की आलोचना की थी.
उनकी टिप्पणियों से नाराज सीएबी सचिव नरेश ओझा ने करीब 10 दिन पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को उनके घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने का अनुरोध किया था. दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंंस के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे.
हालांकि, भोगले के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रसिद्ध कॉमेंटेटर को केकेआर के किसी भी मैच के लिए नहीं चुना गया. यह पुष्टि नहीं हो सकी कि कॉमेंट्री कार्यक्रम सीएबी की औपचारिक शिकायत से पहले या बाद में तय किया गया था. सीएबी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘भोगले और डूल अब केकेआर के घरेलू मैचों के लिए आईपीएल कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, 23 और 25 मई को ईडन गार्डंंस में क्वालीफायर दो और फाइनल होने पर स्थिति बदल सकती है.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 21:58 IST
homecricket
IPL 2025: पिच की किचकिच पड़ी भारी, KKR vs GT मैच की कॉमेंट्री से हटाए गए भोगले