Entertainment
Bhojpuri Actress akshara singh Rani chatterjee pakhi hegde alfiya shei | इन 4 एक्ट्रेस से डॉयरेक्टर ने काम के बदले की अश्लील डिमांड, मना करने पर फिल्मों से दिया निकाल

Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनसे काम के बदले निर्देशक अश्लील डिमांड किया है।
Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्रियों की चर्चा अक्सर फैंस के बीच होते रहती है। क्योंकि अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय और अपनी अदाओं के दम पर इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बनाई है। लेकिन, भोजपुरी इंडस्ट्री में पहुंचने के लिए इन अभिनेत्रियों में कम पापड़ नहीं बेले हैं। कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जानिए भोजपुरी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।
इस लिस्ट में पहला नाम रानी चटर्जी का आता है। रानी अपनी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना देने लेती हैं। रानी ने मी टू कैंपेन के दौरान बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान पर आरोप लगा चुकी हैं। अभिनेत्री का कहना था कि साजिद ने उन्हें एक आइटम सॉन्ग के लिए अपने स्टूडियो बुलाया था। इस दौरान निर्देशक ने रानी ने उनकी जांघे दिखाने के डिमांड की थी। यही नहीं, साजिद ने रानी ने उनका ब्रेस्ट साइज भी पूछा था।