Entertainment

bollywood actors who auditioned for the same role | जब एक ही फ़िल्म का ऑडिशन देने पहुंचे 2-2 बॉलीवुड स्टार्स, जानिए किसका हुआ सेलेक्शन

यही कारण हैं कि स्टार्स खुद को फिल्म के पात्र में ढालने के लिए कड़ी मेहनत करते है। मोटो होते है पतले होते है यहा तक की कई बड़े बदलाव तक करते है यहीं काम आते हैं कास्टिंग डायरेक्टर जो अलग-अलग रोल के लिए एक्टर्स को सेलेक्ट कर ऑडिशन(Audition) करते हैं। ऑडिशन में पास होने के बाद ही किसी फ़िल्म में काम मिलता है। बड़े-बड़े स्टार्स पर भी ये रूल लागू होता है। चलिए इसी बात पर आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने एक ही रोल के लिए ऑडिशन दिया था।

anushka-kareena.jpgअनुष्का शर्मा और करीना कपूर ख़ान
‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू करने से पहले अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। अनुष्का ने राजकुमार हिरानी की फ़िल्म ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने ये ऑडिशन करीना कपूर ख़ान(Kareena Kapoor Khan) के सेलेक्ट होने से पहले दिया था। लेकिन इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद करीना कपूर खान ही थी। और परि अभिनेत्री अनुष्का का रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
ranveer-singh-and-vicky-kaushal.jpgविक्की कौशल और रणवीर सिंह
विक्की कौशल और रणवीर सिंह(Vicky Kaushal & Ranveer Singh) दोनों ने एक ही फ़िल्म के लिए ऑडिशन दिया था। मगर ये फ़िल्म किसी तीसरे को मिली। फ़िल्म थी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की सुपरहिट मूवी ‘भाग मिल्खा भाग’। इसमें फरहान अख़्तर ने लीड रोल प्ले किया था।
alia_manya.jpgआलिया भट्ट और आयशा कपूर
आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘ब्लैक’ के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने रानी मुखर्जी के बचपन के रोल के लिए बुलाया गया था। मगर बाद में ये रोल आयशा कपूर(Ayesha Kapoor) को मिल गया था। ये बात आलिया ने ख़ुद एक इंटरव्यू में बताई थी।
varun.jpgवरुण धवन और सूरज शर्मा
Life Of Pi फ़िल्म के लिए पूरे देश में एक्टर्स के ऑडिशन हुए। वरुण धवन और सूरज शर्मा(Varun Dhawan & Suraj Sharma) दोनों ने एक रोल के लिए ऑडिशन दिया और सूरज शर्मा को सेलेक्शन हो गया।
ranbir.jpgरणबीर कपूर और इमरान ख़ान
इन दोनों ही एक्टर्स ने मीरा नायर की ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट'(The Reluctant Fundamentalist) के लिए ऑडिशन दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार था जब ‘सांवरिया’ के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने किसी मूवी के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया हो।
sara_.jpgसारा अली खान और फातिमा सना शेख 
सारा अली खान(Sara Ali Khan) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) दोनों ने ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था। पर बात बनी फातिमा के साथ और सारा अली ख़ान को फ़िल्म से बाहर होना पड़ा। उन्हें यशराज ने ही रिजेक्ट किया था।
vv.jpgवरुण धवन और प्रतीक बब्बर
आमिर ख़ान(Aamir Khan) की फ़िल्म ‘धोबी घाट’ के लिए वरुण धवन(Varun Dhawan) ने भी ऑडिशन दिया, लेकिन बात जमी नहीं। बाद में प्रतीक बब्बर(Prateik Babbar) ने फिल्म में मुन्ना की भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें

KGF को हिंदी में रिलीज नहीं करना चाहते थे यश? फिर इस डबिंग आर्टिस्ट ने दी ‘रॉकी भाई’ को अपनी आवाज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj