प्यार भरी नोकझोंक पर भोजपुरी रोमांस हुआ हिट, नए गाने में देसी छोरी संग छाए अकुंश राजा

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता अंकुश राजा का नया गाना ‘घात ऐ राजा’ शुक्रवार 31 अक्टूबर को रिलीज हो गया. इस बात की जानकारी अंकुश ने इंस्टाग्राम पर दी.उन्होंने लिखा, ‘गाना ‘घात ऐ राजा’ अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है.’ पोस्ट देखकर फैंस गाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. गाने की बात करें तो इसे अंकुश राजा ने अपनी आवाज में गाया है, जबकि बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है.वहीं, कोरियोग्राफी का जिम्मा सन्नी सोनकर ने संभाला है. गाने में अंकुश और लीड एक्ट्रेस गौरी सुभा हैं.वीडियो की शुरुआत में अंकुश एक लड़की से बात करते हैं, जिसे देखकर गाने की लीड एक्ट्रेस आती है और फिर अंकुश से लड़ती है. इसके बाद, दोनों की तीखी नोक-झोंक शुरू होती है. रिलीज होते ही गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, ‘अंकुश भैया का स्वैग लाजवाब.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जबरदस्त सॉन्ग.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गजब भैया.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
प्यार भरी नोकझोंक पर भोजपुरी रोमांस हिट, नए गाने में देसी छोरी संग छाए अकुंश



