Bholaa Box Office Collection Day 1: Bhola movie BO Ajay Devgn Tabu with Twitter Review effect IPL | भोला का भौकाल, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने की धांसू ओपनिंग
नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 03:41:22 pm
Bholaa Box Office Collection Day 1: ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद ‘भोला’ 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। भोला का भौकाल साफ बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने की धांसू ओपनिंन करके धमाका कर दिया है।
Bholaa Box Office Collection Day 1
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से यह लग रहा है कि ये साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनेगी। ‘भोला’ की पहले दिन की कमाई करोड़ों में रही। इससे यह साफ है कि फिल्म ने पहले दिन ही कमाई के ताबातोड़ झंडे गाड़ दिए हैं। 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म में सबसे पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) नंबर वन पर है। इसके बाद नाम आता है रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म रॉम कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ हैं (Tu Jhoothi Mai Makkar) और अब इन दोनों ही फिल्म के बाद फिल्म की ओपनिंग के हिसाब से नाम आता है अजय देवगन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘भोला’ का (Bholaa)। फिल्म को पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ ओपनिंग डे पर ‘भोला’ ने टिकट खिड़की पर अच्छा कलेक्शन भी किया है। तो चलिए जानते है पहले दिन अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला का भौकाल कितना धांसू रहा। यह भी जानेंगे कि ओपनिंन डे पर फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है।