Rajasthan
इस पौधे पर है भोलेनाथ का आशीर्वाद, छाल, पत्ते व फूल सब कारगर

Aak Benefits and Uses: हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को भी भगवान माना जाता है, ऐसा ही एक अति प्राचीन पौधा आक है, जो आयुर्वेद और धार्मिक के हिसाब से बहुत उपयोगी है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने Local 18 को बताया कि आक का पौधा भगवान शिव को प्रिय है. इसलिए भगवान शिव की पूजा में आक के पौधे के फूलों को शामिल किया गया है. यह पौधा छोटा और छत्तेदार होता है.