Blackmailing ransom and four hours of brutality see viral video

Last Updated:April 08, 2025, 13:29 IST
सांचौर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुछ आरोपियों ने एक लड़की से बातचीत के स्क्रीनशॉट दिखाकर एक छात्र को मानसिक रूप से ब्लैकमेल करना शुरू किया और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसका वीडियो काफी व…और पढ़ेंX
 
 कंटीली झाड़ी से छात्र को बेरहमी से पीटता हुआ युवक…
हाइलाइट्स
सांचौर में 12वीं के छात्र का अपहरण और पिटाई का वीडियो वायरल.अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख की फिरौती मांगी और छात्र को धमकाया.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.
सांचौर में खौफनाक वारदात: सांचौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ लोगों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यह वीडियो एक 12वीं के छात्र के अपहरण और अमानवीय पिटाई का है, जिसे देखकर रूह कांप उठती है.
घटना सरनाऊ गांव निवासी छात्र जितेन्द्र कुमार के साथ घटित हुई, जो परीक्षा देकर अपने दोस्त सुनील के साथ घर लौट रहा था. तभी घात लगाए बैठे दो युवकों घमलेश पुत्र जालाराम और महेन्द्र पुत्र भागीरथ ने उसे रोका. जब जितेन्द्र ने साथ जाने से मना किया, तो आरोपियों ने चाकू दिखाकर धमकाया और जबरन बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह ले गए.
ब्लैकमेल कर 5 लाख फिरौती की मांगइसके बाद जो हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला था. आरोपियों ने एक लड़की से बातचीत के स्क्रीनशॉट दिखाकर छात्र को मानसिक रूप से ब्लैकमेल करना शुरू किया और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. पैसे नहीं देने पर जान से मारने और शव नाड़ी में फेंकने की धमकी दी गई. करीब चार घंटे तक उसकी बर्बर पिटाई की गई, जिसके कुछ हिस्से मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिए गए और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जांच में जुटी पुलिसहालांकि, जितेन्द्र ने सूझबूझ से काम लेते हुए घर से पैसे लाने का बहाना बनाया और मौका मिलते ही वहां से भाग निकला. परिजनों को सूचना देने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह एक सुनियोजित गिरोह की करतूत है या फिर किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 13:29 IST
homerajasthan
‘पैसे ला नहीं तो मार देंगे’.. छात्र की चार घंटे तक लगातार पिटाई, वीडियो वायरल
 


