रहम करो, मत भेजो हमें सरहद पार, यहीं मार दो, वापस गए तो कर देंगे कत्ल, जाते हुए लोगों की पुकार चीर रही दिल

Last Updated:April 26, 2025, 15:39 IST
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के दर्जनों पाकिस्तानी परिवारों के लिए भारत छोड़ने का फरमान मौत का सबब बना हुआ है. जिला मुख्यालय के सीबी सीआईडी दफ्तर के आगे इन लोगों की कतारें हर किसी का दिल चीर रही है.X
पाकिस्तान हो रही वापसी
हाइलाइट्स
बाड़मेर के दर्जनों परिवारों को पाकिस्तान भेजने का फरमान.परिवारों का कहना है, “वापस गए तो कर देंगे कत्ल”.पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में अत्याचार बढ़े.
बाड़मेर. अपनी जमीन, अपने घर, अपने खेत खलिहान और अपने व्यापार को औने-पौने दामों में बेच कर सरहद के उस पार से इस पार सकून की जिंदगी के लिए आकर बसे दर्जनों परिवारों के आंखों की नींद उड़ी हुई है. पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के बाद आए केंद्र सरकार के एक फरमान ने इनके पैरों तले की जमीन सरका दी है. अब इन लोगों को फिर सरहद के उस पार भेजा जा रहा है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के दर्जनों परिवारों के लिए यह फरमान मौत का सबब बना हुआ है. जिला मुख्यालय के सीबी सीआईडी दफ्तर के आगे इन लोगों की कतारें और पुकारें हर किसी का दिल चीर रही हैं. यह लोग हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि अगर हमें मारना है तो यही मार दो वापस पाकिस्तान मत भेजो. यह लोग बताते हैं कि सरहद पार के जुल्मों से तंग होकर वह अपनी जमीन, अपने घर, अपने खेत खलिहान और अपने व्यापार को औने-पौने दामों में बेच कर भारत आकर बसे थे.
हमें बख्शा नहीं जाएगाअब उन्हें वहीं पाकिस्तान वापिस भेजा जा रहा जो कि किसी मौत के फरमान से कम नहीं है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दर्जनों परिवार वापस पाक जाने को मजबूर हैं लेकिन उनका कहना है कि पाकिस्तान में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस हमले के बाद पाकिस्तान और अधिक हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है. पाक विस्थापित संघ बाड़मेर जिलाध्यक्ष नरपतसिंह धारा के मुताबिक एक साथ 9 परिवारों को पाकिस्तान रवाना होना पड़ रहा है. वह बताते हैं कि पाकिस्तान में उनकी भी रिश्तेदारियां हैं लेकिन अब हिन्दू परिवारों को वापिस पाकिस्तान भेजा जा रहा है जिससे सभी लोग आहत है. वह बताते हैं कि पहले ही हिंदू परिवार पाकिस्तान के जुल्मों से तंग आकर हिंदुस्तान बसे थे लेकिन अब फिर वापस जाने पर मजबूर हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 15:39 IST
homerajasthan
रहम करो, मत भेजो हमें सरहद पार, यहीं मार दो, वापस गए तो कर देंगे कत्ल..