Entertainment
bhool bhulaiyaa 3 releasing in diwali kartik aaryan share vidya balan | ‘भूल भुलैया 3’ में कौन बनेगी ‘मंजुलिका’? कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर कर दिया हिंट

इस साल दिवाली के समय सिनेमाघरों में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज होगी।
‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगा। इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘भूल भुलैया’ से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के अहम रोल में से एक ‘मंजुलिका’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का हिंट दिया है।
इस वीडियो में ‘भूल भुलैया 2’ से कार्तिक के डांस और ‘भूल भुलैया’ के पहले पार्ट से विद्या बालन के डांस को मिक्स करके दिखाया गया है। दोनों फिल्म के सॉन्ग ‘आमी जे तोमार’ पर डांस कर रहे हैं। ऐसे में यह साफ है कि ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के रोल में दिखेंगी। फिल्म के दूसरे पार्ट में इस रोल को एक्ट्रेस तब्बू ने निभाया था।