Entertainment
bhumi pednekar first eid photo are too cute photo viral | ईद की यादों को ताज़ा कर इस हसीना ने दिखाया अपना बचपन, फोटो देख पहचानना हो रहा हैं मुश्किल
बता दे कि इस तस्वीर में अभिनेत्री ने गोल्डन कलर कि शिमरी ड्रेस में तिरछी निगाहों के साथ हाथ में कप लिए खड़ी दिख रही है। इस बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए इस एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि- थ्रोबैक टू माय फर्स्ट ईद आउटफिट… यह तोहफा मुझे राशिद काका और साजिदा काकी ने दिया था।
साथ ही अभिनेत्री ने इस कैप्सन के साथ लिखा हैं कि- आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियां, ईद मुबारक। तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा हैं कि वह अपने बचपन के दिन को फिर से मिस कर रही हैं। एक्ट्रेस की बचपन की यह तस्वीर दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने देखते ही देखते इस तस्वीर को वायरल कर दिया।
भूमि पेडणेकर की हर एक फिल्म काफी अलग होती हैं। वह अपनी फिल्मों से लोगों को दिल जीत लेती हैं। साथ ही वह अपनी फिल्मों से दर्शकों को एक मैसेज दे ही जाती हैं।बता दे कि अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शको को अपनी और आकर्षित कर लिया था।
यह भी पढ़ें