Rajasthan
कलयुग में सतयुग का एहसास, अनोखा है राजस्थान का ये गांव, देखें फोटो

अगर आप भी गर्मियों में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अजमेर से 40 किलोमीटर दूर स्थित देवमली गांव को अपनी ट्रिप में जरूर शामिल करें . राजस्थान के अजमेर जिले के देवमाली गांव में सभी कच्चे मकान में रहते हैं और सीमेंट, चूना, दारू, मीट-मांस पर प्रतिबंध है. भगवान देवनारायण का मंदिर यहां का मुख्य आकर्षण है.