Entertainment
क्लब में दिखा भूमि पेडनेकर का खास अंदाज, झूम के गाया बॉलीवुड गाना
October 25, 2024, 23:09 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. भूमि के इंस्टाग्राम पर 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने शुक्रवार को कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए. एक वीडियो में भूमि पेडनेकर सिंगापुर के क्लब में बॉलीवुड का सुपरहिट गीत गाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में माइक थामकर गाने को पूरे जोश से गाया. भूमि ने वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर्स समिट की झलकियां भी शेयर कीं. एक्ट्रेस कभी खुशी कभी गम का गाना बोले चूड़ियां गाती दिख रही हैं.