भूपेन्द्र सैनी बनाम प्रमोद जैन भाया में टक्कर

Last Updated:October 12, 2025, 20:00 IST
Anta By- Election: अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं और संभावित उम्मीदवारों में पूर्व युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी का नाम चर्चा में है. संगठन में सक्रिय भूमिका, युवा वर्ग में पकड़ और साफ छवि के चलते सैनी को मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
ख़बरें फटाफट
अंता विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीद्वार भूपेन्द्र सैनी
बारां. अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच भूपेन्द्र सैनी का नाम जोर-शोर से चर्चा में है, भूपेन्द्र सैनी बीजेपी के पुराने और सक्रिय नेता हैं. वे राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और युवाओं के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं. भूपेन्द्र सैनी का संगठन में मजबूत आधार रहा है और वे लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. बारां जिले में उनका अच्छा जनसंपर्क और छवि है, जिससे पार्टी को अंता सीट जीतने में फायदा मिल सकता है.
स्थानीय स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में उनके नाम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. अंता सीट कांग्रेस विधायक बाबूलाल नागर के निधन के बाद खाली हुई है. ऐसे में दोनों प्रमुख दलों के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और एक जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है. ऐसे में भूपेन्द्र सैनी की साफ छवि और संगठन में अनुभव उन्हें इसके लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है.
झालवाड़-बारां से पांच बार सांसद रह चुकी हैं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
बारां जिले की अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होती ही यहां सियासत गरमाने लग गई है. हाड़ौती को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां दो लोकसभा सीटें हैं. इनमें कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां शामिल है. झालवाड़-बारां से पांच बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे लगातार सांसद रह चुकी हैं. वहीं उनके बेटे दुष्यंत सिंह भी यहां से लगातार पांचवी बार सांसद चुने गए हैं, यानी लगातार दस बार से झालावाड़-बारां सीट वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह के पास है. उनके लोकसभा क्षेत्र की अंता सीट पर हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस इस सीट पर काबिज होने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया
अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. भाया लंबे समय से अंता इलाके में सक्रिय रहे हैं और कांग्रेस के पुराने चेहरों में गिने जाते हैं. पार्टी का मानना है कि भाया की छवि और क्षेत्र में उनकी पकड़ उपचुनाव में बड़ा असर डाल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा, क्योंकि मीणा का भी इलाके में मजबूत जनाधार माना जाता है. इस लिहाज से अंता सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है, अब देखना ये होगा की आखिर ऊंट किस ओर करवट लेता है.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 20:00 IST
homerajasthan
अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी के भूपेन्द्र सैनी का नाम चर्चा में