Religion
bhut pret ka rahasy super natural power Be careful while eating otherwise ghost will eat food know from Shankaracharya avimukteshwaranand | खाते समय रहें सावधान वर्ना भूत प्रेत खा जाएंगे भोजन, शंकराचार्य से जानिए इससे कैसे बचें

भोपालPublished: Jul 17, 2023 05:53:21 pm
आपका कोई काम भूत प्रेतों के लिए मददगार हो, ऐसा आप नहीं चाहेंगे। लेकिन आपकी एक गलती से ऐसा हो सकता है, आइये इस बारे में जानते हैं कि ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से…
भूत प्रेत को कैसे मिलता है खाना
आपकी गलती हो सकती है भूतों की मददगार
ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि भारतीय ग्रंथों में हर बात का एक विधान बताया गया है और उसका पालन न करने से हम नकारात्मक शक्तियों के मददगार बन सकते हैं। हमारी गलतियां उनको पोषण प्रदान कर सकती है और आपके इर्द गिर्द रहने के लिए आकर्षित कर सकती है तो आइये जानते हैं कि वह कौन सी गलती है जिसे करने से हमें बचना चाहिए..