भुवन बाम का पाकिस्तानी यूजर को जवाब वायरल, फैंस ने की तारीफ.

Last Updated:May 12, 2025, 08:17 IST
भारतीय सेलेब्स कथित तौर पर पाकिस्तानी फैन फॉलोइंग्स कम होने की वजह से भारत पाकिस्तान तनाव पर कुछ नहीं बोल रहे, ऐसे मैं कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम ने एक पाकिस्तानी यूजर को ऐसा जवाब दिया, जो लोगों का दिल जीत रहा है.
भुवन बाम का एक कमेंट वायरल हो रहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @bhuvan.bam22)
हाइलाइट्स
भुवन बाम ने पाकिस्तानी यूजर को प्यार से जवाब दिया.भुवन बाम का जवाब भारतीयों के बीच पॉपुलर हुआ.फैंस ने भुवन बाम की डिजिटल देशभक्ति की तारीफ की.
मुंबई. भारत पाकिस्तान तनाव के बीच टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारतीय कलाकारों, खासतौर पर मुस्लिम कलाकारों पर निशाना साधा था कि वह पाकिस्तान का विरोध नहीं कर रहे. भारत-पाकिस्तान पर कुछ बोल नहीं रहे. इसकी वजह उन्होंने पाकिस्तानी फॉलोवर्स को बताया था. उनका दावा था कि ये लोग सिर्फ इसलिए पोस्ट नहीं कर रहे कि उनकी रीच और फैन फॉलोइंग्स घट जाएगी. लेकिन कंटेंट क्रिएटर और एक्टर भुवन बाम ने फॉलोवर्स घटने की परवाह नहीं की. इससे जुड़ा उनका कमेंट लोगों का दिल जीत रहा है.
एक यूजर ने भुवन बाम की पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट किया, जिसे आज के हालात को देखते हुए कोई भी सेलेब्स बुरी तरह से रिएक्ट करता. लेकिन भुवन ने बहुत ही प्यार से इसका जवाब दिया और फैंस का दिल जीत लिया. असद नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने भुवन की एक पोस्ट पर लिखा, “सॉरी भुवन भैया अनफॉलो कर रहा हूं.” इस पर भुवन ने दिल जीतने वाला जवाब दिया,”भाई अगर अपने देश के साथ खड़े होने का मतलब फॉलोवर्स का घटना है, तो ऐसा ही सही.”
भुवन बाम का वायरल पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @viralbhayani)
भुवन बाम ने अपने जवाब के साथ हाथ जोड़ने वाला और भारतीय झंडे वाला इमोजी भी शामिल किया. भुवन के इस जवाब ने भारतीयों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ा दिया. एक यूजर ने लिखा,”भुवन भाई को मैं फॉलो नहीं की थी, लेकिन अब कर ले रही हूं.” एक और यूजर ने लिखा, “रुको मैं भी फॉलो करता हूं.” एक यूजर ने तो इसे डिजिटल देशभक्ति का नाम दिया. एक और यूजर ने लिखा, “बीबी एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसलिए आप नंबर एक यूट्यूबर है.” एक अन्य यूजर ने लिखा,”एक चला गया है तो क्या हुआ मैं आपको फॉलो कर लेता हूं भाई.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Mumbai,Maharashtra
homeentertainment
भुवन बाम ने 1 पाकिस्तानी को दिया जवाब, जीता करोड़ों भारतीयों का दिल