Bicycle thief also reached Shiprapath police station area | शिप्रापथ थाना क्षेत्र में भी पहुंचा साइकिल चोर, फुटेज देख लोग बोले यहां कैमरे में कैद हुआ

जयपुरPublished: Oct 28, 2023 01:21:50 am
साइकिल जैसी चोरी को पुलिस नहीं दे रही अहमियत, सुबूत सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं
राजधानी में महेश नगर, मालवीय नगर और मॉडल टाउन में साइकिल चोरी करने वाला चोर शिप्रापथ थाना क्षेत्र में भी पहुंचा। राजस्थान पत्रिका में आरोपी की फुटेज देखकर शिप्रापथ थाना अंतर्गत महारानी फार्म निवासियों ने बताया कि इसी चोर ने यहां से साइकिल चोरी की। यहां भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। गौर करने वाली बात है कि पुलिस साइकिल चोरी करने वाले को नशेड़ी मानते हुए कार्रवाई नहीं करती, जबकि एक ही चोर शहर में कई जगह साइकिल चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा है। वहीं, एक अन्य चोर भी दो जगह सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। सांगानेर थाना अंतर्गत बाबू कॉलोनी निवासी चरण सिंह के घर से भी चोर साइकिल ले गया। इनके यहां भी चोर कैमरे में कैद हुआ, लेकिन पुलिस ने साइकिल चोरी को अहमियत नहीं दी।