यूक्रेन को चढ़ाकर गलती कर बैठे बाइडन, पुतिन ने दागना शुरू कर दिया Oreshnik ब्रह्मास्त्र, कितना घातक?
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब विनाश की पटकथा लिखने वाली है. अमेरिका ने यूक्रेन को लॉन्ग रेंज वाली मिसाइलों के यूज की मंजूरी देकर जंग को और भड़का दिया है. रूस के खिलाफ यूक्रेन को चढ़ाकर जो बाइडन गलती कर बैठे हैं. अब रूस यूक्रेन को तबाह किए बगैर मानने वाला नहीं है. पुतिन ने तबाही का प्लान बना लिया है. जेलेंस्की के प्रहार पर पुतिन ने गुरुवार को पलटवार किया. रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेन पर हमला करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन जंग में पहली बार रूस ने इस मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इसके बाद भी रूस चुप नहीं रहेगा.
यूक्रेन के खिलाफ अब रूस ताबड़तोड़ ब्रह्मास्त्र मिसाइल दागने की तैयारी में है. इसकी झलक रूस ने युद्ध के मैदान में दिखा दी. पुतिन ने साफ कहा है कि नाटो देशों की आक्रामक हरकतों के जवाब में रूस ओरेशनिक (Oreshnik) मिसाइल सिस्टम का युद्ध परीक्षण कर रहा है. इसी के तहत रूस ने गुरुवार को ओरेशनिक मिसाइल का कॉम्बेट टेस्ट किया, जो सफल रहा. ओरेशनिक मिसाइलों को कोई भी रोक नहीं सकता है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नई इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ओरेशनिक के परीक्षण की पुष्टि की है. हालांकि, पुतिन ने साफ किया कि जब ओरेशनिक जैसे और मिसाइल लॉन्च किए जाएंगे तो रूस नागरिकों को पहले ही सूचित कर देगा.
अमेरिका पर जमकर बरसे पुतिनसख्त लहजे में पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका दुनिया को वैश्विक संघर्ष की ओर धकेल रहा है. रूसी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पुतिन का बयान जारी किया. इसमें व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘मैं एक बार फिर जोर देकर कहना चाहता हूं कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था को खत्म रूस ने नहीं, बल्कि अमेरिका ने किया है. हमने हमेशा शांतिपूर्ण तरीकों से सभी विवादों को सुलझाना पसंद किया है और अब भी इसके लिए तैयार हैं.
रूस ने चेतायारूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि यूक्रेन को जिन देशों ने अपनी मिसाइल रूस के खिलाफ दागने की अनुमति दी है, उनके खिलाफ मास्को अपनी नई मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है. पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि गुरुवार को यूक्रेन पर किया गया रूसी हमला, इस हफ्ते की शुरूआत में अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों से रूसी क्षेत्र पर किये गए यूक्रेन के हमलों के जवाब में किया गया. उन्होंने घोषणा की कि रूस अन्य देशों पर हमले से पहले नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए अग्रिम चेतावनी जारी करेगा.
कितनी घातक है यह मिसाइलव्लादिमीर पुतिन चेतावनी दी कि अमेरिकी वायु रक्षा प्रणाली रूसी ओरेशनिक मिसाइलों को रोकने में सक्षम नहीं होगी. दरअसल, ओरेशनिक मिसाइल रूस के मिसाइल जखीरे में एकदम नया हथियार है. इसे सटीक निशाना लगाने के लिए बनाया गया है. जानकारों की मानें तो रूस मिसाइल टेक्नोलॉजी में लगातार नए सिरे से काम कर रहा है और ओरेशनिक उसी का नतीजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरेशनिक मिसाइल की मारक क्षमता काफी ज्यादा है. इसके वॉरहेड में कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं और इसमें बेहद आधुनिक गाइडेंस सिस्टम लगे हैं. इतना ही इसे जमीन और समुद्र दोनों जगह से दुश्मनों पर दागा जा सकता है. यह मिसाइल मैक 10 की गति से चलती है, जो 3 किमी प्रति सेकंड है. एक बार इसे दागे जाने के बाद इसे रोकना बहुत मुश्किल है.
Tags: Russia ukraine war, Ukraine war, US News, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 09:51 IST