Biden postpones trip to Australia, Albanes cancels Quad meeting | जो बाइडन ने अमरीका में चल रहे कर्ज संकट के चलते स्थगित किया ऑस्ट्रेलियाई दौरा, एंथनी अलबनीज़ ने रद्द की क्वाड मीटिंग
जयपुरPublished: May 17, 2023 12:31:10 pm
Quad Meeting Cancelled: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ समय बाद होने वाले अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को स्थगित कर दिया है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज़ ने भी एक बड़ा फैसला लिया है।
Joe Biden & Anthony ALbanese
अमरीका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) का का दौरा करने वाले थे। पर अब उनका यह दौरा स्थगित हो गया है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर के दी गई। बाइडन का यह ऑस्ट्रेलियाई दौरा जापान (Japan) में होने वाली G7 शिखर सम्मेलन के बाद होना था। जापान में G7 शिखर सम्मेलन 19-21 मई के बीच होना है। पहले बाइडन जापान से ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलने वाले थे और सिडनी में होने वाली क्वाड (Quad) की मीटिंग में हिस्सा लेने वाले थे। पर अब उनके इस प्लान में बदलाव हो गया है। G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद बाइडन सीधे वॉशिंगटन डी.सी. वापस जाएंगे।