Power Crisis in Rajasthan: डिमांड और सप्लाई का अंतर बढ़ा, शुरू हुई 1 से 3 घंटे की कटौती
हाइलाइट्स
राजस्थान में दिन में 16 हजार मेगावाट तक पहुंच रही है बिजली की डिमांड
अभी जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित संभागीय मुख्यालय को रखा है कटौती से मुक्त
जयपुर. ऊर्जा विकास निगम (Energy Development Corporation) ने फिर से बिजली कटौती शुरू कर दी है. यह कटौती प्रदेशभर में एक से तीन घंटे तक के लिए की गई है. नगपालिका क्षेत्रों और 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक कटौती रखी गई है. जिला मुख्यालय में सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक कटौती रखी गई है. सम्भागीय मुख्यालयों (Divisional Headquarters) पर अभी बिजली कटौती नहीं होगी. निगम अफसरों की मानें तो जिला मुख्यालयों और कस्बों में कटौती बिजली उपलब्धता पर निर्भर करेगी. वहीं औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक होगी.
प्रदेश में शुक्रवार से एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती शुरू हो गई है. ऊर्जा विकास निगम के अफसरों की मानें तो दिन में बिजली की डिमांड रात से दुगुनी हो जाती है. रात को जहां बिजली की डिमांड 9 हजार मेगावाट रहती है, वहीं दिन में यह डिमांड बढ़कर 16 हजार से अधिक पहुंच जाती है. हालांकि शाम के समय यह डिमांड जरूर 13 हजार तक रहती है, लेकिन बिजली की उपलब्धता कम होने से बिजली संकट खड़ा हुआ है.
राजस्थान: महज 14 साल की उम्र तक ही 5 बार बेच दी गई मासूम, खरीदने वालों ने बार-बार किया रेप
आपके शहर से (जयपुर)
तीन हजार मेगावाट सौर उर्जा मिलने से कुछ राहत
प्रदेश में बिजली की उपलब्धता अभी 10 से 11 हजार मेगावाट ही है. ऐसे में बिजली उपलब्धता और डिमांड में अंतर गहराता जा रहा है. हालांकि दिन में 3 हजार मेगावाट सौर उर्जा मिलने से काम चल रहा है. फिर भी डिमांड के मुकाबले बिजली उपलब्धता कम ही पड़ रही है. दिन में दो हजार मेगावाट तक बिजली कम पड़ रही है.
फिलहाल इन्हें रखा बिजली कटौती से मुक्त
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित सभी सम्भागीय मुख्यालयों में बिजली कटौती नहीं होगी. वहीं जहां बिजली कटौती हो रही है, वहां भी आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल, ऑक्सीजन प्लान्ट, पेयजल आपूर्ति व मिलिट्री सेवाओं को बिजली कटौती से मुक्त रखा गया है. प्रदेश में 125 केवीए से अधिक भार वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत तक अपने विद्युत उपभोग को सीमित करने के निर्देश दिए हैं.
अभी दिन में 16 हजार मेगावाट तक पहुंच रही है बिजली की डिमांड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Electricity, Electricity Department, Electricity problem, News 18 rajasthan, News 18 rajasthan live, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 17:55 IST