रद्द हुआ IPL का 70वां मुकाबला… RR को हुआ तगड़ा नुकसान.. किस टीम की हुई बल्ले-बल्ले?

हाइलाइट्स
राजस्थान बनाम कोलकाता मैच बिना टॉस हुए रद्द हुआ दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिया गया
नई दिल्ली. आईपीएल का 70वां और आखिरी लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को रद्द हुए मैच से एक एक मिला. केकेआर 14 मैचों में 20 अंक लेकर टॉप पर रही वही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के 14 मैचों में 17 अंक हो गए लेकिन संजू सैमसन की टीम दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई. सनराइजर्स हैदराबाद के भी 17 अंक हैं लेकिन उसे बेहतर नेटरन रेट का फायदा मिला और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गया. इसका मतलब ये हुआ कि हैदराबाद का क्वालीफायर 1 में टक्कर टेबल टॉपर कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को एलीमिनेटर राउंड में खेलना होगा.
क्वालीफायर 2 में तीसरे और चौथे नंबर की टीम भिड़ेंगी. यानी राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टक्कर क्वालीफायर टू में होगी. इस मुकाबले की विजेता की भिड़ंत एलिमिनेटर राउंड में क्वालीफायर वन में हारने वाली टीम से होगी. उसके बाद क्वालीफायर वन की विजेता और एलिमिनेटर की विजेता टीमें फाइनल खेलेंगी. नंबर वन और दो पर फिनिश करने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहते हैं, इसलिए टीमें टॉप 2 में रहना चाहती हैं.
राजस्थान बनाम कोलकाता मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? किसका होगा नुकसान, कौन होगा फायदे में
प्लेऑफ से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा स्कोर किया चेज, दूसरे नंबर पर पहुंची ऑरेंज आर्मी, पंजाब को किया पस्त
टॉस रात 10:30 बजे हुआराजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मुकाबले में टॉस रात 10:30 बजे हुआ. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. 7-7 ओवर के मुकाबले में केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में अनुकूल रॉय को शामिल किया. लेकिन रात 10:38 बजे फिर बारिश ने व्यवधान डाला जिसके बाद अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया.
लगातार बारिश होती रहीगुवाहाटी में लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. मुकाबले में टॉस शाम 7:00 बजे होना था. हैदराबाद और राजस्थान के एक समान 17-17 अंक थे लेकिन नेटरन रेट के आधार पर हैदराबाद को दूसरा स्थान मिला जबकि राजस्थान को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा. राजस्थान टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन 10 मैचों के बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली जिसके बाद उसका नेटरन रेट खराब होता चला गया.
Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, RR vs KKR, Sanju Samson, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 22:52 IST