Rajasthan
‘Kabuliwala’ organized in memory of Rabindranath Tagore | रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में ‘काबुलीवाला’ का हुआ आयोजन
जयपुरPublished: May 06, 2023 03:52:37 pm
जवाहर कला केन्द्र की ओर से चल रहे ‘नौनिहाल’ के तहत शनिवार को रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में कठपुतली नाटक ‘काबुलीवाला’ का मंचन किया गया।
रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में ‘काबुलीवाला’ का हुआ आयोजन
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से चल रहे ‘नौनिहाल’ के तहत शनिवार को रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में कठपुतली नाटक ‘काबुलीवाला’ का मंचन किया गया। नाट्य निर्देशक लईक हुसैन के निर्देशन में हुए नाटक में टैगोर की प्रसिद्ध कहानी काबुलीवाला के मर्म को कठपुतलियों ने मंच पर जाहिर किया। कठपुतलियों ने पूरी जीवंतता के साथ कभी हंसाने और कभी रुलाने के साथ कठपुतलियों ने दर्शकों में मिलेझुले भावों को जागृत किया।