Big Accident in Jhunjhunu: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की डंपर से भिड़ंत, 1 की मौत, 25 घायल

कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. खाटूश्यामजी मेले (Khatushyamji Mela) में श्याम बाबा के धोक लगाकर वापस अपने गांव लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चिड़ावा थाना इलाके में डंपर से जबर्दस्त भिड़ंत (Big road accident) हो गई. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत (Devotee) हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गये. हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. घायलों को तत्काल चिड़ावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में भी एक साथ बड़ी संख्या में घायल आने से चिकित्सा स्टाफ हड़बड़ा गया. हादसे के शिकार हुये श्रद्धालु हरियाणा (Haryana) राज्य के हैं और एक ही कुनबे हैं. गंभीर रूप से घायल चार श्रद्धालुओं को झुंझुनूं रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक हादसा चिड़ावा इलाके में चिड़ावा-सूरजगढ़ रोड के झूपा बस स्टैंड के पास मंगलवार देर शाम को हुआ. उस समय हरियाणा निवासी श्रद्धालु सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में आयोजित वार्षिक लक्खी मेले में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. ये श्रद्धालु एक समूह के रूप में मेले में शामिल होने के लिये आये थे. ये श्रद्धालु तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर आये थे. वापिस हरियाणा जाते इन्हीं में से एक ट्रैक्टर ट्रॉली की झूंपा गांव के पास डंपर से भिड़ंत हो गई. इससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई. हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई.
चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में सूरजगढ़ से जीवन ज्योति रक्षा समिति और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. वहां तत्काल घायलों का इलाज शुरू किया गया. घायलों में अनिल सिंह (42) निवासी फरमाणा की मौत हो गई.
गंभीर घायल चार श्रद्धालुओं को झुंझुनूं रेफर
घायलों में से चार श्रद्धालुओं की गंभीर हालत को देखते हुये उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर कर दिया गया. मृतक श्रद्धालु का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे के शिकार हुये ये श्रद्धालु हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित फरवाना गांव के रहने वाले हैं. ये सभी लोग एक ही कुनबे के हैं.
ये श्रद्धालु हुये घायल
अन्य घायलों में पूनम, नरेन्द्र, राकेश, सुमित, रजनेश, देवेन्द्र, संदीप, कुलदीप, मुकेश, राजेश, गिरा, बिरमति, कृष्ण, नरेन्द्र, मीना, माया, इंद्रावती, सन्तोष, सुदामा, निर्माल, नरेश, सुरदेश और सुमित आदि का इलाज चल रहा है. पुलिस ने हताहत हुये श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचित कर दिया है. उनके परिजन चिड़ावा पहुंच गये हैं.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jhunjhunu news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Road Accidents