Rajasthan

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप

Last Updated:March 03, 2025, 15:33 IST

Dausa News : दौसा जिले में आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां केमिकल से भरा टैंकर पलट गया और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया. गनीमत रही कि उसमें आग नहीं लगी अन्यथा जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता थ…और पढ़ेंदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, ब्लास्ट हुआ

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, केमिकल से भरा एक टैंकर पलटा, ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप
Delhi-Mumbai Expressway Big accident tanker full of chemicals overturned and blast 3 people badly injured panic

हाइलाइट्स

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर केमिकल टैंकर पलटा, ब्लास्ट से हड़कंप मचा.हादसे में तीन लोग घायल, लालसोट अस्पताल में इलाज जारी.पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.

दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अमराबाद रेस्ट एरिया में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे रेस्ट एरिया में हाइड्रोक्लोरिक एसिड बिखर गया. जैसे ही टैंकर पलटा आसपास के इलाके में जबर्दस्त हड़कंप मच गया. इस पर तुरंत रेस्ट एरिया को खाली कराया गया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने आसपास के लोगों को दूर हटाकर पूरे रेस्ट एरिया को पुलिस ने कब्जे में लिया. हालांकि केमिकल अत्यधिक ज्वलनशील था, लेकिन गनीमत रही कि आग लगने जैसी घटना नहीं हुई. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने अमराबाद गांव की स्कूल की भी छुट्टी करवा दी. फिर मिट्टी और चूना मंगवाया गया ताकि इस एसिड पर डालकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

हादसे में टैंकर चालक समेत तीन लोग हुए घायलइस हादसे में टैंकर का चालक सहित कुल तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों के शरीर पर फफोले हो गए हैं. उनका इलाज लालसोट अस्पताल में जारी है। इस एसिड को काफी ज्वलनशील बताया जा रहा है. एसिड से भरा यह टैंकर कोटा से सिकंदराबाद जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मौके पर फिलहाल पुलिस तैनात है.

बीते दिनों जयपुर में हुआ था बड़ा हादसाउल्लेखनीय है कि बीते दिनों जयपुर में अजमेर रोड पर बड़ा हादसा हो गया था. वहां एलपीजी गैस से भरा टैंकर एक वाहन से टकरा जाने के कारण भयंकर आग लग गई थी. उस आग की चपेट में करीब पचास वाहन आ गए थे. उस हादसे में 18 लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.


Location :

Dausa,Dausa,Rajasthan

First Published :

March 03, 2025, 15:33 IST

homerajasthan

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, ब्लास्ट हुआ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj