Aaj Ka Makar Rashifal : ऑफिस में मिलेगा मान सम्मान…वर्क का रहेगा प्रेशर, पति-पत्नी के रिश्तों में आएगी मधुरता

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 10:07 IST
मकर राशि के जातकों के लिए 25 फरवरी का दिन शुभ रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता, नौकरी में मान-सम्मान और व्यापार में मुनाफा मिलेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा.X
मकर राशि
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 25 फरवरी, मंगलवार का दिन बेहद खास बना हुआ है. ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के हर जातक के लिए यह दिन किसी न किसी तरह से शुभ फल देने वाला बना हुआ है. इस दिन दांपत्य जीवन में मकर राशि के पति पत्नियों के बीच संबंधों में मधुरता बनी रहेंगी और कई दिनों से जो पति पत्नियों के मध्य वाद विवाद जैसी स्थिति बनी हुई है उसमें भी राहत मिलेगी.
इसी तरह मकर राशि की नौकरी पेशा और व्यापारी वर्ग के लिए भी यह दिन अच्छा गुजरेगा. नौकरी में इस दिन काम का लोड बना रहेगा लेकिन ऑफिस में नौकरीपेशा जातकों को मान सम्मान की प्राप्ति भी होगी. बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए भी इस दिन ज्योतिषी के अनुसार व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 25 फरवरी, मंगलवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मकर राशि में ही अपना संचरण करेंगे. इसलिए यह दिन मकर राशि के जातकों के लिए बेहद ही खास रहेगा. ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेंगी. लंबे समय से पति पत्नियों के बीच जो तनाव और वाद विवाद जैसी स्थिति बनी हुई है उसमें भी इस दिन मकर राशि के जातको को राहत प्रदान होगी.
नौकरीपेशा लोगों की ऑफिस में होगी तारीफज्योतिषी के अनुसार 25 फरवरी के दिन मकर राशि के नौकरी पेशा जातकों के ऊपर ऑफिस में काम का भार बना रहेगा. लेकिन उन्हें इस दिन कार्यस्थल पर मान सम्मान की प्राप्ति निश्चित ही होगी. इसके अलावा मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों को भी इस दिन व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा भी प्राप्त होगा. ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन व्यापारी वर्ग के लिए विदेशों में भी निवेश के योग बन रहे हैं.
मकर राशि के स्टूडेंट के लिए 25 फरवरी का दिन खास रहेगा. किसी भी परीक्षा को पास करने या फिर उसमें आवेदन करने के लिए यह दिन शुभ है. मकर राशि के लवर्स के लिए भी यह दिन थोड़ा रात भर साबित होगा. प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच जों कई दिनों से मनमुटाव और मत मोटा जैसी स्थिति बनी हुई है उनमें इस दिन राहत मिलेगी.
जरूर करें यह उपाय उपाय के रूप में इस दिन मकर राशि के जातकों को किसी भी हनुमान जी के मंदिर में 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 10:07 IST
homeastro
ऑफिस में मिलेगा सम्मान…वर्क का रहेगा प्रेशर, पति-पत्नी के रिश्तों होंगे मधुर