जयपुर में दिवाली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सरस और कृष्णा जैसे नामी ब्रांड के नकली घी पकड़े

Last Updated:October 12, 2025, 23:38 IST
जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में खाद्य सुरक्षा विभाग और सीएमएचओ-1 की टीम ने सरस और कृष्णा ब्रांड के नाम पर बिक रहे नकली घी को भारी मात्रा में जब्त किया है. दिवाली से पहले इस मिलावटखोरी के खिलाफ की गई कार्रवाई में एफआईआर दर्ज हुई है.
ख़बरें फटाफट
ब्रह्मपुरी इलाके में पकड़ा नकली घी
जयपुर: दिवाली से ठीक पहले जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में शनिवार देर रात खाद्य सुरक्षा विभाग और सीएमएचओ-1 की संयुक्त टीम ने नकली घी पकड़ा. यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर की गई. टीम ने “अग्रवाल एंड कंपनी” नाम की एक फर्म के ठिकाने से भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया.
यह घी “सरस” और “कृष्णा” जैसे नामी ब्रांड्स के नाम से पैक किया गया था. जब इन ब्रांड्स के असली प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने साफ कहा कि यह घी उनके ब्रांड से कोई संबंध नहीं रखता और पूरी तरह नकली है. जांच टीम ने घी के सैंपल लेकर लैब भेज दिए हैं और अग्रवाल एंड कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
दिवाली पर बढ़ती मांग का उठाया जा रहा गलत फायदा
अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में घी और मिठाइयों की मांग काफी बढ़ जाती है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग नामी ब्रांड्स की तरह पैकिंग करके नकली घी बेचने लगते हैं. ये नकली उत्पाद घटिया और हानिकारक चीजों से बनाए जाते हैं, जो लीवर डैमेज, फूड पॉयजनिंग, और दिल की बीमारियों जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं.
खाद्य विभाग की चेतावनी: मिलावट नहीं करेंगे बर्दाश्त
खाद्य सुरक्षा विभाग ने साफ कहा है कि “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत राजधानी जयपुर में रोज सख्त निरीक्षण हो रहे हैं. इससे पहले भी नकली मसाले, पनीर और दूध उत्पादों पर कार्रवाई हो चुकी है. विभाग ने कहा कि यह सिर्फ कानून लागू करने का काम नहीं, बल्कि लोगों की सेहत की सुरक्षा का भी मामला है, दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी. विशेषज्ञों का कहना है कि नकली घी में मिलाए गए केमिकल और सिंथेटिक फैट से पाचन तंत्र खराब हो सकता है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में दिवाली के मौके पर खरीदारी करते समय सतर्क रहना जरूरी है, लोग सिर्फ विश्वसनीय और प्रमाणित दुकानों से ही सामान खरीदें.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 23:38 IST
homerajasthan
दिवाली से पहले जयपुर में नकली घी फैक्ट्री पर छापा, भारी मात्रा जब्त