दौसा में बड़ा एक्शन, विश्व धरोहर चांद बावड़ी के आसपास चला बुलडोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

Last Updated:January 01, 2026, 18:09 IST
Dausa News : दौसा के आभानेरी स्थित चांद बावड़ी के आसपास प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी से बड़ी कार्रवाई की, जिसमें अवैध निर्माण तोड़े गए और आगे भी अभियान जारी रहेगा. प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई चांद बावड़ी जैसे ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की गरिमा और संरचना को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई.
ख़बरें फटाफट

आशीष कुमार शर्मा/दौसा. दौसा जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आभानेरी में स्थित ऐतिहासिक चांद बावड़ी के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने के लिए पीला पंजा चलाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जैसे ही जेसीबी मशीनों के साथ कार्रवाई शुरू हुई, अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग अपने निर्माण बचाने की कोशिश करते नजर आए.
प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई चांद बावड़ी जैसे ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की गरिमा और संरचना को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई. जानकारी के अनुसार सड़क के दोनों ओर लगभग 30 मीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माणों को तोड़ा गया. कार्रवाई से पहले प्रशासन ने क्षेत्र में बने करीब 10 से 15 पक्के निर्माणों को चिन्हित किया था, जिसके आधार पर विधिवत कार्रवाई की गई.
लंबे समय से मिल रही थीं अतिक्रमण की शिकायतेंप्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से चांद बावड़ी के आसपास अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें सामने आ रही थीं. ये अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा बन रहे थे, बल्कि पर्यटन स्थल की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को भी प्रभावित कर रहे थे. इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया. कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और अभियान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो सके.
अधिकारियों की मौजूदगी में चला अभियानइस पूरी कार्रवाई के दौरान एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार राजेश सैनी और विकास अधिकारी नितेश सैनी मौके पर मौजूद रहे और अभियान की लगातार निगरानी करते रहे. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को स्पष्ट संदेश दिया कि ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व के स्थलों के आसपास अतिक्रमण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्रशासन की ओर से पहले भी अतिक्रमण हटाने को लेकर चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद अवैध निर्माण किए गए, जिस कारण अब सख्त कार्रवाई करनी पड़ी.
अभियान आगे भी रहेगा जारीप्रशासनिक अधिकारियों ने साफ कहा कि आभानेरी जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की पहचान और संरक्षा सर्वोपरि है. ऐसे स्थानों के आसपास अवैध निर्माण न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि पर्यटन विकास में भी बाधक बनते हैं. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी लगातार जारी रहेगा. भविष्य में यदि कोई व्यक्ति या संस्था अवैध निर्माण या अतिक्रमण करते हुए पाई जाती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में यह संदेश साफ चला गया है कि प्रशासन अब अतिक्रमण को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. चांद बावड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाकर पर्यटकों के लिए बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
January 01, 2026, 18:09 IST
homerajasthan
दौसा में प्रशासन का बड़ा एक्शन, विश्व धरोहर चांद बावड़ी के आसपास चला बुलडोजर!



