Big action on encroachment in Tijara of Alwar

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 16:18 IST
Alwar News: अलवर के तिजारा में बुल्डोजर खूब गरज रहा है. जहां सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवेध निर्माण को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. तिजारा के होली टीबा से लेकर बाईपास पर स्थित अहिंसा …और पढ़ेंX
तिजारा में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
अलवर के तिजारा में बुल्डोजर खूब गरज रहा है. जहां सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवेध निर्माण को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. तिजारा के होली टीबा से लेकर बाईपास पर स्थित अहिंसा सर्किल तक रोड के दोनों तरफ प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की गई. रोड के दोनों तरफ करीब 40-40 फीट तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
जिसके लिए प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण को खुद से हटाने के लिए अनाउंसमेंट करवाया गया था. लोगों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटायाथा. लेकिन जैसे ही अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची वैसे ही लोग हरकत में आ गए और दुकानों के सामने लगे तीन शेड सहित चबूतरे खुद ही हटाने लग गए. प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इस कार्रवाई का लोगों ने स्वागत किया. पीडब्ल्यूडी की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर करीब 4 से 5 जेसीबी और दर्जन भर ट्रैक्टर लगे हुए हैं. जेसीबी से रोड की जद में आ रहे पक्के अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है. वही ट्रैक्टरों में तोड़े गए चबूतरों के मलबे सहित दुकानों के सामने लगे टीन शेड को उठाकर डाला जा रहा है.
निर्माण के लिए 10 करोड रुपए मंजूरीइस दौरान तिजारा एसडीएम संजीव वर्मा ने बताया कि तिजारा में होली टीबा से लेकर अहिंसा सर्किल तक फोर लाइन रोड का निर्माण किया जाना है. पूर्व कांग्रेस सरकार में विधायक रहे संदीप यादव ने रोड निर्माण के लिए 10 करोड रुपए मंजूर करवाए थे. लेकिन रोड के दोनों तरफ भारी अतिक्रमण होने की वजह से रोड का निर्माण शुरू नहीं करवाया जा सका था. पीडब्ल्यूडी ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा और एसडीएम संजीव वर्मा ने पुलिस विभाग को पत्र लिखते हुए 35 पुरुष पुलिस कर्मी सहित 15 महिला पुलिसकर्मी जाप्ते के रूप में उपलब्ध करवाए हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को मोका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही किसी भी तरह का विरोध होने पर समझाइश कर उसे शांत करने की बात कही गई है. प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई अभी कई दिनों तक जारी रहेगी.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 16:18 IST
homerajasthan
यहां अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई, सड़क निर्माण के लिए कराई गई 40 फीट जगह खाली