National
big blow for aam aadmi party in gujarat 43 workers resign before lok sabha 2024 after mp rajasthan and chhattisgarh | राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ के बाद एक और राज्य में AAP को लगा झटका, एक साथ 43 ने छोड़ी पार्टी

नई दिल्लीPublished: Dec 15, 2023 04:57:44 pm
राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ के हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक और राज्य में झटका लगा है।
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका पर झटका लग रहा है। पहले हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में इन्हें एक भी सीट नहीं मिली, हाल तो ऐसा रहा कि इनके कोई भी उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए। इस पहला झटका इसलिए माना गया क्योंकि इन्होंने इन राज्यों में इस लिए जोर लगाया था ताकि लोकसभा चुनाव से पहले जब इंडिया गठबंधन के शामिल दलों के बीच टिकट का बंटवारा हो तो इन राज्यों में भी आप को कुछ भागीदारी मिल जाए। लेकिन किसी भी राज्य में पार्टी को 1 फीसदी वोट भी नहीं मिला। इसी बीच खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी को अब गुजरात से झटका लगा है।